वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि ओबामा प्रशासन के आठ साल के कार्यकाल में अमेरिका ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित की है और इस दौरान दुनिया में अमेरिका की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
कार्यकाल खत्म होने के दो सप्ताह पहले केरी ने कहा, ‘‘एशिया में हम अपने दोस्तों के साथ खड़े रहे, उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को मजबूत किया, क्षेत्रीय मिसाइल रक्षा क्षमताओं में सुधार किया, दक्षिण चीन सागर में कानून विधि नियम का समर्थन किया और भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित की, वियतनाम के साथ अपने संबंधों को बढ़ाया और म्यांमार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में तेजी लाए जहां पहली बार स्वतंत्र रूप से चुनी हुई संसद कार्य कर रही है.’’
अमेरिकी विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केरी ने कहा कि ओबामा प्रशासन के पिछले आठ साल के कार्यकाल के दौरान शुरू की गईं नीतियों के कारण ही 2009 के बाद दुनिया में अमेरिका की स्थिति में सुधार हुआ है. माना जा रहा है कि विदेश मंत्री के रूप में यह केरी का अंतिम संवाददाता सम्मेलन है.
उन्होंने कहा, ‘‘अपने उत्तराधिकारी को जब हम सत्ता सौंपेंगे तो एक ऐसा देश देंगे जिसकी दुनिया में साख सुधरी है. राष्ट्रपति ओबामा के आठ साल पहले सत्ता संभालने के बाद 2009 से अमेरिका की स्थिति में सुधार हुआ है. 2008 के उत्तरार्ध और 2009 के शुरू में आई वैश्विक मंदी के संकट से उपजी कठिनाइयों के उस दौर को किसी को नहीं भूलना चाहिए. इस संकट को हमने वैश्विक स्तर पर झेला.