IN Pics: बंगाल में पहले से आठवें चरण तक किसे कितनी सीटें? जानें- एग्जिट पोल के आंकड़े
पश्चिम बंगाल की 292 सीटों में 152 से 164 सीटें ममता की पार्टी टीएमसी के खाते में जाती दिख रही है. बीजेपी को 109 से 121 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस के हिस्से में 14 से 25 सीटें जा सकती हैं.
West Bengal Exit Poll Results 2021: पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हुए और इसके तहत 294 में से 292 सीटों पर वोट डाले गए. अब इन चरणवार चुनावों की बात की जाए तो टीएमसी और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है. इसके तहत अलग-अलग आठों चरणों में सीटों का आंकड़ा देखें तो वो इस प्रकार है.
पहला चरण- (30 सीटें)
टीएमसी+ 13-15
बीजेपी+ 14-16
कांग्रेस+ 0-2
दूसरा चरण (30 सीटें)
टीएमसी+ 15-17
बीजेपी+ 12-14
कांग्रेस+ 0-2
तीसरा चरण (31 सीटें)
टीएमसी+ 18-20
बीजेपी+ 11-13
कांग्रेस+ 0
चौथा चरण (44 सीटें)
टीएमसी+ 20-22
बीजेपी+ 20-22
कांग्रेस+ 1-3
पांचवा चरण (45 सीटें)
टीएमसी+ 24-26
बीजेपी+ 17-19
कांग्रेस+ 1-3
छठा चरण (43 सीटें)
टीएमसी+ 26-28
बीजेपी+ 14-16
कांग्रेस+ 0-2
सातवां चरण (34 सीटें)
टीएमसी+ 20-22
बीजेपी+ 9-11
कांग्रेस+ 2-4
आठवां चरण (35 सीटें)
टीएमसी+ 14-16
बीजेपी+ 10-12
कांग्रेस+ 8-10
टीएमसी के खाते में 42.1 फीसदी वोट
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 292 सीटों में टीएमसी के खाते में 42.1 फीसदी वोट, बीजेपी के खाते में 39.2 फीसदी वोट, कांग्रेस को 15.4 फीसदी वोट तो वहीं अन्य के खाते में 3.3 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.
152 से 164 सीटें ममता की पार्टी टीएमसी के खाते में
पश्चिम बंगाल में वोट परशेंट के आंकड़ों को सीटों में तब्दील करें को 292 सीटों में 152 से 164 सीटें ममता की पार्टी टीएमसी के खाते में जाती दिख रही है. बीजेपी को 109 से 121 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस के हिस्से में 14 से 25 सीटें जा सकती हैं.