राजस्थान: तेज गर्मी के बीच डिहाइड्रेशन से बच्ची की मौत नानी बीमार, BJP ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
राजस्थान में तेज गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन का शिकार होने के कारण एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं उसके साथ चल रही नानी बिमार हो गई थी, जिनका हालत इलाज के बाद स्थिर बताई जा रही है. वहीं राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
जयपुरः राजस्थान के जालोर जिले में तेज गर्मी में पानी की कमी के चलते पांच साल की एक बच्ची की मौत की घटना सामने आई है. बच्ची के साथ चल रही उसकी नानी भी बीमार हो गई थी जिनकी हालत अब ठीक है. रानीवाड़ा के उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि घटना रविवार की है, जब तपती दोपहरी में रायपुर से डूंगरी गांव की ओर लौटते समय भीषण गर्मी में तपते रेतीले धोरों में पांच साल की बच्ची अंजली व सुकी देवी बीच रास्ते बेहोश हो गईं.
डिहाइड्रेशन से बच्ची की मौत
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डाक्टरों ने अंजली को मरा हुआ घोषित कर दिया जबकि बुजुर्ग महिला अभी ठीक है. अग्रवाल ने कहा कि बच्ची के पोस्टमार्टम में डिहाइड्रेशन की बात सामने आई है.
बीजेपी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने इस घटना को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया,' बेहद शर्मनाक! क्या ये ही है कांग्रेस सरकार का जल प्रबंधन?' वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने खबर के साथ ट्वीट किया,' राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी भाषणों पर भूख, प्यास और मौत भारी है.'
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'राजस्थान के रानीवाड़ा (जालोर) में पानी की कमी से तड़पकर मासूम की प्यास से मौत हो जाना, दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना है. आजादी के दशकों बाद दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता नहीं होने से ऐसी स्थिति जब बनती है तो सारे विकास शून्य नजर आने लगते है.'
इसे भी पढ़ेंः
सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार ने जेल में मांगा विशेष आहार, सप्लीमेंट
सीएम शिवराज सिंह के OSD की एक दिन में ही विदाई, आखिर क्या रही वजह?