Rajasthan Politics: अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी बोले- एडवाइजरी का पालन हो
Rajasthan Politics: केसी वेणुगोपाल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था, 'कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी न करें. विवादों से भरे बयान पर पार्टी उसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करेगी.
Rajasthan Politics: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच फिर से विवाद हो गया है. कल ही सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के बयान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच पार्टी के विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एडवाइजरी जारी की थी, उसका पालन होना चाहिए.
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच फिर से हुए विवाद के बीच पार्टी विधायक हरीश चौधरी ने सभी नेताओं को पार्टी आलाकमान की तरफ से जारी एडवाइजरी का पालन किए जाने की जरूरत बताई है. हरीश चौधरी सीधे तौर पर इस विवाद पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
सचिन पायलट को गद्दार कहा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू में पायलट को पहले तो गद्दार कहा फिर गुरुवार (24 नवंबर) को भी सवाई माधोपुर में एक सभा में पायलट की बगावत का खुलकर जिक्र किया. अशोक गहलोत के बयान के जवाब में सचिन ने गहलोत को असुरक्षित बता डाला. सचिन पायलट ने कहा, "गहलोत ने पहले भी उन्हें निकम्मा और नाकारा कहा था." लेकिन सचिन के पलटवार के बाद से उनके समर्थक विधायक भी अब कुछ नहीं बोल रहे.
पंजाब के प्रभारी और राजस्थान के विधायक हरीश चौधरी शुक्रवार (25 नवंबर) को जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए. चौधरी ने पायलट और गहलोत मुद्दे पर ज़्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने साफ किया कि पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एडवाइजरी जारी की थी जो अब भी लागू है और सभी को इसका पालन करना चाहिए.
कांग्रेस की एडवाइजरी
कांग्रेस पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था, "कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी न करें. साथ ही ये चेतावनी दी गई थी कि, विवादों से भरे बयान पर पार्टी उसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करेगी. जो अब भी लागू है और सभी को इसका पालन करना चाहिए."