जयपुर: राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनका जो भी फैसला होगा वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने उन्हें चुना. राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच विश्वेंद्र सिंह ने दो ट्वीट किए.


एक ट्वीट में उन्होंने बगावती तेवर अपनाने वाले उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की चार फोटो का कोलाज लगाया है जिसमें पायलट विभिन्न आंदोलनों में संघर्ष कर रहे हैं. सिंह ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'मेरा जो भी फैसला होगा, वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने मुझे चुना है. मैं मेरी जनता के हितों के साथ सदैव था, हूँ और रहूंगा.'






सिंह को पायलट का नजदीकी माना जाता है. सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बेठक में वे शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि वह एक रिश्तेदार की बीमारी के चलते दिल्ली में हैं.


आपको बता दें, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सियासी तनाव किसी से छुपा नहीं है. 2018 में विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनों के बीच तनाव झलकता रहता था. लेकिन इस बार SoG के एक नोटिस ने पायलट को इतना खफा कर दिया कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है. पायलट कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में जा सकते हैं. उन्होंने अपने साथ कांग्रेस के 30 विधायकों के साथ होने का दावा किया है.


यह भी पढ़ें.


राजस्थान में जारी सियासी उठापटक पर उमा भारती ने कहा- कांग्रेस के विनाश का कारण खुद राहुल गांधी


सियासी चोले में अपराध की दुनिया में चलता है इस बाहुबली का सिक्का, 18 साल की उम्र में दर्ज हुई थी पहली एफआईआर