कोरोना वायरस: शिदीपुरा और करोल बाग इलाके में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग
शिदीपुरा और करोल बाग इलाके में लोगों ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा.इन इलाकों में लोगों की भीड़ देखी गई. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए नजर आए.
![कोरोना वायरस: शिदीपुरा और करोल बाग इलाके में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग In Shidipura and Karol Bagh areas, people broke the lockdown rules ANN कोरोना वायरस: शिदीपुरा और करोल बाग इलाके में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/01190448/karolbagh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूरे देश में लॉकडाउन घोषित हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन सुबह शाम सड़कों पर भीड़ इकट्ठी होती हुई नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं और लोगों से हाथ जोड़ कर घरों में रहने की विनती भी की है. बावजूद इसके कुछ लोग समाज के दुश्मन बनकर सामने आ रहे हैं.
एबीपी न्यूज की टीम शिदीपुरा और करोल बाग इलाके की मार्केट में पहुंची. जहां तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली सामने आईं. पूरे देश में जहां लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में ये तस्वीरें ना सिर्फ चिंता पैदा करती हैं बल्कि कई प्रश्न भी खड़े करती हैं. सड़कों पर किसी भी आम दिन की तरह चहल पहल देखी गई. गाड़ियों की आवाजाही और जाम लगना जैसे इस इलाके में आम है.
लोग जगह जगह पर समूह बना कर खड़े हुए दिखे, कुछ लोग बिना मास्क के भी दुकानों के बाहर खड़े दिखे. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा. लॉकडाउन में छूट मिलते ही बाजार में लोगों की भीड़ चिंता पैदा करती है. बैंक और कियोस्क सेंटरों पर भी लोगों की भारी भीड़ रही.
हालांकि लॉकडाउन में यह छूट शर्तों के साथ दी गई है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है और अगर लोगों ने सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया तो आने वाले वक्त में हालात काबू से बाहर जा सकते हैं.
सवाल इसलिए भी खड़े होते हैं क्योंकि ये भीड़ भाड़ शिदिपुरा पुलिस थाने के ठीक सामने भी नजर आई. एबीपी न्यूज की टीम के मौके पार पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और लोगों को अफरा तफरी में घरों के अंदर जाने को कहा गया. लोगों को अनुशासन का पालन करवाने के लिए पुलिस भी नाकाम नजर आई. बाजार में गश्त करके भीड़ लगाने वालों को लाठी फटकार कर हटाया गया. हांलांकि पुलिस के जाते ही लोगों ने फिर जगह जगह पर भीड़ इकट्ठी कर ली.
काश कि लोग और प्रशासन यह काम अपना हित समझते हुए बिना किसी कैमरा की निगरानी के करते तो कितना अच्छा होता. जरूरत है कि लोग समाज और अपने स्वस्थ के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और लॉकडाउन को सफल बनाएं.
ये भी पढ़ें-
पंजाब: नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं की वजह से बढ़े कोरोना के केस, अब तक 178 को हुआ कोरोना
ऋषि कपूर के निधन पर छलका धर्मेंद्र का दर्द, बोले- वो मेरे बेटे की तरह थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)