बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन युवक नदी में तैरने के क्रम में पानी में डूब गए जिसके बाद से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 2 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं एक की तलाश जारी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये तीनों युवक पास के ही इलाके में रहते हैं और रात करीब 9 बजे तीनों रेलवे ट्रैक के किनारे नदी में गए. हालांकि, युवकों ने नदी में क्यों प्रवेश किया, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है और तीसरे युवक को ढूंढ निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों के सूचित करते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. ये युवक यहां तक कैसे पहुंचे और फिर नदी में क्यों गए इस बारे में भी पूछताछ की जाएगी. यह घटना रात के 9 बजे की बता जा रही है. बच्चों के परिजनों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है." उन्होंने आगे कहा, "हम युवकों के परिवारवालों से भी पूछताछ करेंगे. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा."
ये भी पढ़ें :-