J&K निकाय चुनावः कश्मीर घाटी में महज 3.49% तो जम्मू के सांबा में 80% तक मतदान
मुख्यधारा की पार्टियों के निकाय चुनाव के बहिष्कार का कश्मीर घाटी में व्यापक असर देखने को मिला जहां पर महज 3.49 फीसदी मतदान ही हुआ. वहीं जम्मू की जनता ने इस बहिष्कार को धता बताते हुए 80 फीसदी तक मतदान किया है.
कश्मीर: आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को महज 3.49 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, जम्मू के सांबा जिले में 80 फीसदी तक मतदान भी दर्ज किया गया. बारामुला जिला के सीमांत कस्बे उरी में 75.34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि उरी में 3552 मतदाताओं में 75.34 प्रतिशत ने वोट डाला. वहीं, अनंतनाग जिले के मत्तान नगर समिति में महज 2.81 फीसदी मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग नगर परिषद के शीरपुरा वार्ड में 1.39 फीसदी मतदान हुआ.
मुख्य पार्टियों ने किया था चुनावों के बहिष्कार करने का एलान
नेशनल कांग्रेस, पीडीपी और माकपा जैसी मुख्यधारा की पार्टियों ने चार चरणों में हो रहे इन चुनावों का बहिष्कार करने का एलान किया है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्डों में 1.53 लाख मतदाताओं में सिर्फ 1.84 फीसदी ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शहर के सफाकदल वार्ड और सिविल लाइंस के चानापुरा पर 10 से भी कम वोड पड़े. मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे पूरा हुआ. श्रीनगर नगर निगम के 11 वार्डों में 100 से भी कम वोट डाले गए.
151 में से सिर्फ 40 वार्डें में हुआ मतदान
तीसरे चरण के चुनाव में घाटी में 151 वार्डों में मतदान होना था जबकि मतदान सिर्फ 40 वार्डों में हुआ. 49 वार्डों में उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया और 62 वार्डों में एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. कश्मीर घाटी में प्रथम चरण के चुनाव में 8.3 फीसदी जबकि दूसरे चरण में सिर्फ 3.4 फीसदी मतदान हुआ था. सांबा की जिला निर्वाचन अधिकारी सुषमा चौहान ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिले में 57 मतदान केंद्रों पर करीब 82 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
उन्होंने बताया कि बाड़ी ब्राह्मण नगर समिति में रिकार्ड 87 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में चौथे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा. मतगणना 20 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें:
HAL के कर्मचारी चाहते हैं कि रक्षा मंत्री उनसे माफी मांगें: राहुल गांधी का दावा
PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया ई-मेल