जेल में बंद गौतम नवलखा का चश्मा चोरी होने के मामले में अदालत ने कहा- 'मानवता सबसे महत्वपूर्ण है'
बंबई हाई कोर्ट ने तलोजा जेल में बंद कार्यकर्ता गौतम नवलखा के चश्मा चोरी और जेल अधिकारियों का परिजनों से नया चश्मा ना लेने के मामले में कहा कि 'मानवता सबसे अधिक महत्वपूर्ण है'.
![जेल में बंद गौतम नवलखा का चश्मा चोरी होने के मामले में अदालत ने कहा- 'मानवता सबसे महत्वपूर्ण है' In the case of the theft of shades of Gautam Navlakha in jail bombay high court says humanity is most important जेल में बंद गौतम नवलखा का चश्मा चोरी होने के मामले में अदालत ने कहा- 'मानवता सबसे महत्वपूर्ण है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/29004224/Bombay-High-Court.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बंबई हाई कोर्ट ने तलोजा जेल में बंद कार्यकर्ता गौतम नवलखा का चश्मा कथित तौर पर चोरी होने के मामले पर मंगलवार को कहा कि मानवता सबसे महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही अदालत ने जेल अधिकारियों को कैदियों की आवश्यकताओं के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने पर जोर दिया.
मानवता सबसे महत्वपूर्ण है- एस एस शिंदे
नवलखा, एल्गार परिषद-माओवादी मामले में आरोपी हैं. न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की एक खंडपीठ ने कहा कि उन्हें पता चला कि किस प्रकार जेल के भीतर से नवलखा का चश्मा चोरी हो गया और उनके परिजनों के कुरियर से भेजे गए नए चश्मे को जेल अधिकारियों ने लेने से मना कर दिया. न्यायमूर्ति शिंदे ने कहा, “मानवता सबसे महत्वपूर्ण है. इसके बाद कोई और चीज आती है."
आज हमें नवलखा के चश्मे के बारे में पता चला. अब जेल अधिकारियों के लिए भी एक कार्यशाला आयोजित करने का समय आ गया है.” उन्होंने कहा, “क्या इन छोटी-छोटी चीजों को भी देने से मना किया जा सकता है? यह मानवीय सोच है.” नवलखा के परिजनों ने सोमवार को दावा किया था कि उनका चश्मा 27 नवंबर को तलोजा जेल के भीतर से चोरी हो गया था जहां नवलखा बंद हैं. उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने नवलखा के लिए नया चश्मा भेजा तो जेल अधिकारियों ने उसे स्वीकार नहीं किया और वापस भेज दिया.
यह भी पढ़ें.
ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- बीजेपी प्रदर्शन आयोजित कर रही है और लोगों की हत्याएं करवा रही है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)