नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2018-2019 में देश में करीब 75 लाख नये कर-दाता अब तक आयकर दाताओं की सूची में जुड़े हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के निर्देश के मुताबिक, आयकर अधिकारियों का लक्ष्य 2018-19 वित्त वर्ष के अंत तक सवा करोड़ नये आयकर दाताओं को जोड़ना है. वित्त वर्ष अगले वर्ष मार्च तक होगा. सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है.
अधिकारी ने बताया, "इस वित्तवर्ष में अभी तक करीब 75 लाख नये आयकर दाताओं को आयकर सूची में शामिल किया गया है. टैक्स चोरी पर लगाम कसने के लिए उठाई गई कई नीतियों और उपायों के कारण इतने लोग आयकर के दायरे में आए हैं."
अधिकारी ने बताया, "विभाग को उम्मीद है कि वह सवा करोड़ आयकर दाताओं के लक्ष्य को हासिल करेगा क्योंकि 2018-19 वित्त वर्ष के खत्म होने में अब भी कुछ महीने बचे हुए हैं." पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में विभाग ने आयकर के दायरे में एक करोड़ छह लाख लोगों को शामिल किया था.
यह भी देखें: