पीएम ने कहा 6 महीने में सपने पूरे किए, पुस्तक की शक्ल में सभी सांसदों को उपलब्धियां बताईं
पुस्तक में कुल 13 अध्याय हैं. पहला पाठ 70 सालों बाद "एक देश एक संविधान" अब हकीकत नाम से है.
नई दिल्ली: बीजेपी के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को सरकार की 6 महीने की उपलब्धियों पर एक पुस्तक बांटी गई है. पुस्तक का शीर्षक है एक शानदार शुरुआत, बड़े वादे पूरे किए बड़ी उम्मीदों को छुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में कहा कि " पिछले 6 महीने में हमने वह सपने पूरे किए हैं जिन सपनों को देखते हुए हम देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की बात किया करते हैं. वे सपने अब पूरे होते हुए दिख रहे हैं". इन्हीं छह महीनों में सरकार ने जो कुछ किया उसको इस पुस्तक में दर्ज किया है.
पुस्तक में कुल 13 अध्याय हैं. पहला पाठ 70 सालों बाद "एक देश एक संविधान" अब हकीकत नाम से है. इस अध्याय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 कोट हैं पहला कोट है "जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया था. धारा 370 के निरस्तीकरण के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल, बीआर अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया गया है. जम्मू कश्मीर में अब एक नए युग की शुरुआत है"
इसी अध्याय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कोट है "मैं जम्मू कश्मीर और लद्दाख की अपनी बहनों और भाइयों के साहस को सलाम करता हूं. सालों से कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते कभी यहां के लोगों के सशक्तिकरण की परवाह नहीं की. जम्मू-कश्मीर अब उनकी हथकड़ियों से स्वतंत्र है. एक नई सुबह, बेहतर कल इंतजार कर रहा है"
पुस्तक में इसी अध्याय के अंतर्गत लिखा है कि भारत की संप्रभुता और अखंडता निर्विवाद है. परंतु पिछले 70 सालों से उस पर एक प्रश्न चिन्ह लगा था. आज वह प्रश्न किसी के मन में नहीं है. धारा 370 और 35a को निरस्त करने के साथ एकीकृत राष्ट्र का सपना पूरा हो गया है. जिससे देश के सभी भागों में एक संविधान की भावना सुनिश्चित हुई है. यह लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करता है और विकास के दरवाजों को सभी के लिए खोलता है. पुस्तक में दूसरे नंबर पर अयोध्या के फैसले का अध्याय है. इसके बाद 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था, नारी शक्ति किसान की आय जैसे 13 टॉपिक शामिल हैं. सबसे प्रमुख पाठ धारा 370 और 35A के निरस्तीकरण को लेकर है.
ये भी पढ़ें-
खुलासा: SBI ने करीब 12 हजार करोड़ के फंसे कर्ज का ब्योरा छुपाया