Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में आज फिर आए कोरोना के रिकॉर्ड 67123 मामले, 419 लोगों ने गंवाई जान
नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,956 नए मामले सामने आए. 79 मरीजों की मौत हुई जबकि और 5,004 लोगों की रिकवरी रिपोर्ट की गई है. जिले में कोरोना के अब तक कुल मामले 3,15,999 हो चुके हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,123 नए मामले आए हैं. वहीं 419 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है. 56,783 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,956 नए मामले सामने आए. 79 मरीजों की मौत हुई है जबकि 5004 लोगों की रिकवरी रिपोर्ट की गई है. जिले में कोरोना के अब तक कुल मामले 3,15,999 हो चुके हैं. कुल रिकवरी 2,43,603 हुई है जबकि 66,208 सक्रिय मामले हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार रात 8 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 63,729 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. कोरोना से 398 मरीजों की मौत हुई थी.
लगातार बढ़ रहे मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को 61 हजार 695 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 349 मरीजों की मौत हुई थी. बुधवार को 58,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 278 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को 60212, सोमवार को 51751 और रविवार को सबसे अधिक 63,294 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण कई कदम भी उठाए गए हैं. कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए एक मई सुबह सात बजे तक के लिए महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसी दौरान लॉकडाउन जैसी ही पाबंदियां लगाई गई है.