देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रतिदिन लाखों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. वहीं हजारों लोगों की रोजाना तौर पर मौत हो रही है. ऐसे में एकमात्र विकल्प वैक्सीन है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की कोशिश में जुटी हैं.
भारत सरकार ने 18 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार अब तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दे चुका है. वहीं, अगले 3 दिनों में 7 लाख से अधिक खुराक राज्यों को दी जानी हैं.
राज्यों के पास 90 लाख से अधिक वैक्सी की खुराक उपलब्ध हैं
वहीं, जानकारी के मुताबिक अभी राज्यों के पास 90 लाख से अधिक वैक्सी की खुराक उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में COVID-19 टीके प्रदान करके देशव्यापी टीकाकरण अभियान का समर्थन कर रही है.
आपको बता दें, 11 मई तक देशभर में 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 24 लाख 46 हजार 674 टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 30.75 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 19.83 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से ज्यादा है.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 348,421 नए कोरोना केस आए और 4205 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,55,338 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. एक दिन में मौत की संख्या ये सबसे ज्यादा है. इससे पहले 7 मई को 4187 संक्रमितों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें.
गोवा के GMCH में कोविड के 26 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से की जांच की मांग