Agniveer Recruitment: भारतीय नौसेना में महिला अग्निवीरों (Female Agniveer) के लिए 20 प्रतिशत पद सुरक्षित रखे जाएंगे. नौसेना (Navy) के सह-प्रमुख एडमरिल एस एन घोरमाडे (SN Ghormade) ने ये ऐलान किया है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत कुल 3000 पदों पर अग्निवीरों का चयन किया जाना है. ऐसे में कुल 600 पद महिलाओं के लिए होंगे. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक मीडिया को संबोधित करते हुए सह-नौसेनाध्यक्ष ने साफ तौर से कहा जो महिला-अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल होंगी. उनकी तैनाती नेवल बेस से लेकर युद्धपोत तक जाएगी.
इस तरह से पहली बार महिलाओं को नेवी में नौसैनिक बनने का मौका दिया जा रहा है. अभी तक नौसेना में महिलाएं अधिकारी-रैंक पर तो हैं लेकिन सेलर यानि नौसैनिक के पदों पर नहीं थीं. अग्निपथ स्कीम के तहत 25 प्रतिशत महिला-अग्निवीरों को नौसैनिक बनने का अवसर प्राप्त होगा. नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई से शुरु हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, अबतक 10 हजार महिलाएं अग्निपथ स्कीम के तहत नौसेना में पंजीकरण कर चुकी हैं.
वायुसेना में कुल पंजीकरण
इस बीच भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों का पंजीकरण खत्म हो चुका है. 24 जून से 5 जुलाई (यानि मंगलवार सुबह 10 बजे तक) 7 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने अग्निपथ स्कीम के तहत ऑनलाइन पंजीकरण किया है. गौरतलब है कि वायुसेना में इस साल कुल 3000 अग्निवीरों के पद हैं. सूत्रों के मुताबिक, हर साल लगभग इतने ही अभ्यर्थी एयरमैन बनने के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन क्योंकि पिछले दो साल से वायुसेना में भर्तियां नहीं हुई थी इसलिए इस साल थोड़ा ज्यादा आवेदन आए हैं.
थलसेना की पहली रिक्रूटमेंट रैली 10 अगस्त को
थलसेना (Army) की पहली रिक्रूटमेंट रैली (Recruitment Rally) 10 अगस्त को लुधियाना (Ludhiyana) और बेंगलुरु (Bengaluru) में होगी. जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के 73 आर्मी रिक्रूटमेंट (Army Recruitment) ऑफिस यानि एआरओ में से 40 ने ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) शुरु कर दिया है. बाकी 33 भी इस हफ्ते तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु कर देंगे.
यह भी पढ़ेंः
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका