कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे देश में दहशत की वजह बनी हुई है. रोजाना नए मरीजों की निरंतर बढ़ती हुई संख्या के बीच नीति आयोग ने आगाह किया है कि कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर अगले 4 सप्ताह बहुत नाजुक हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 97,000 नए मामले सामने आए हैं. बढ़ते संक्रमण के मामले में भारत अब अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है. अमेरिका में संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं.


दूसरी लहर ज्यादा घातक


नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने मीडिया ब्रीफ्रिंग के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ये महामारी पहली लहर की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रही है. कुछ राज्यों में हालात ज्यादा खराब हैं तो कुछ में कम, लेकिन इस बीमारी ने पूरे देश में उथल-पुथल मचा दी है.


अगले 4 सप्ताह बेहद नाजुक


डॉ पाल ने कहा कि अगले 4 हफ्ते इस बीमारी के लिहाज से बहुत नाजुक रहने वाले हैं. ऐसी स्थिति में महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में आम लोगों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी. उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या के लिहाज से ये महामारी अभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं कही जा सकती है, लेकिन संक्रमण इसी गति से बढ़ता रहा तो देश को गंभीर नुकसान होगा. बीमारी से निपटने के तरीके वही हैं जो पहली लहर में थे.


सर्वाधिक संक्रमित 10 जिलों में से 7 महाराष्ट्र के


छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्यों में भी कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में देश के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों की सूची में शामिल है. सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में से 7 महाराष्ट्र के हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हालात गंभीर चिंता का विषय है. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद के कारण स्थिति बेकाबू है, वहीं पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में संक्रमण के अनुपात में कोरोना मरीजों की मौत के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Katrina Kaif Corona Positive: अभिनेत्री कैटरीना कैफ हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट


Coronavirus: जिस रफ्तार से बढ़ रही हैं कोरोना संक्रमितों की संख्या, उसी रफ्तार से बढ़े हैं देश में मौत के आंकड़े