सुशांत मामले में परिवार के वकील ने कहा,- रिया की सफाई 'चोर की दाढ़ी में तिनका' वाली कहावत को कर रही सही साबित
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती की ओर से दी जा रही सफाई पर सुशांत का परिवार और वकील सवाल खड़े कर रहे है. वकील का कहना है कि रिया खुद को क्लीनचिट देने की कोशिश कर रहीं हैं.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह मौत मामले में उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती की तरफ से सामने आई सफाई के बाद अब सुशांत के परिवार और उनके वकील की तरफ से रिया की सफाई पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह का कहना है कि आखिर रिया इस तरह की सफाई देकर जाहिर क्या करना चाहती हैं. आखिर रिया खुद को इस तरह से क्लीनचिट कैसे दे सकती हैं.
रिया के खिलाफ कोई आरोप बनता है या नहीं यह तय करना जांच एजेंसी का काम है. विकास सिंह ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या रिया खुद को क्लीन चिट इस आधार पर दे रही है क्योंकि जांच एजेंसी ने अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया है.
आदित्य ठाकरे का नाम लेकर रिया ने किया चोर की दाढ़ी में तिनके वाला काम
अपने बयान में रिया चक्रवर्ती ने आदित्य ठाकरे के नाम का भी जिक्र किया है. रिया चक्रवर्ती ने कहा कि वह आदित्य ठाकरे को जानती नहीं है और ना ही उनसे कभी मुलाकात हुई. जिस पर परिवार की तरफ से वकील विकास सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार ने तो आज तक आदित्य ठाकरे के नाम का जिक्र ही नहीं किया तो आखिर रिया आदित्य ठाकरे के नाम का जिक्र कर क्या जाहिर करना चाहती हैं. रिया कहीं चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत को सही तो नहीं साबित कर रहीं.
रिया की वजह से सुशांत अपनी बहनों से दूर जरूर हुए थे लेकिन बाद में माफी मांगी थी
वही सुशांत की बहनों को लेकर रिया के उठाए गए सवालों को लेकर परिवार का कहना है कि सुशांत अपनी बहनों के बेहद करीब थे. हालांकि बीच में रिया ने कोशिश जरूर की थी कि सुशांत और उनकी बहनों के बीच में दरार डाल दी जाए. जिसके चलते कुछ वक्त के लिए सुशांत अपनी बहनों से दूर भी हुए थे लेकिन बाद में उसने अपनी बहनों से माफी मांगी और सब एक साथ हो गए थे.
रिया और सुशांत के बीच अगर सब ठीक था तो 8 जून के बाद फोन पर बात क्यों नहीं हुई
रिया ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने 8 जून को सुशांत का फ्लैट छोड़ दिया था और वो उन्होंने सुशांत की बात मानते हुए किया था. क्योंकि सुशांत की बहन मीतू घर आने वाली थी और इस वजह से सुशांत ने रिया से कुछ दिनों के लिए अपने घर जाने को कहा था. परिवार ने रिया की तरफ से दिए गई इस सफाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसा था तो आखिर 8 तारीख से लेकर 10 जून यानी कि सुशांत की मौत तक रिया और सुशांत के बीच बातचीत क्यों नहीं हुई. क्यों ऐसी खबरें सामने आ रही है कि रिया ने सुशांत के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया था.
रिया की सफाई उनकों ही कटघरे में खड़ा कर रही है- विकास सिंह
रिया की सफाई पर परिवार की तरफ से कहा जा रहा है कि रिया जिस तरह से सफाई दे रही हैं वो एक तरह से परिवार के लगाए गए आरोपों को सही साबित कर रही हैं. इस तरह से रिया के खिलाफ सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला बनता है. लेकिन इस सबके बीच जो तथ्य सामने आए हैं वह तो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सुशांत की मौत खुदकुशी का मामला नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें.
COVID 19: इन 13 देशों के साथ हवाई यात्रा शुरू करने की तैयारी में है भारत, हरदीप पुरी ने दी जानकारी