इस राज्य में ग्रेजुएशन पास करने पर लड़कियों को मिलते हैं ₹50 हजार, जानिए कैसे करें आवेदन
महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा को बेहद जरूरी मानते हुए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के तहत बालिकाओं को ड्रेस, छात्रवृत्ति या साइकिल आदि के लिए प्रोत्सहान राशि दी जाती है. वहीं कई राज्यों में तो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25 से 50 हजार तक की राशि दी जा रही है.
देश में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में कई योजनाओं का शुभारंभ कर चुके हैं. इनमें ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत ‘सुकन्या समृद्धि’ योजना प्रमुख है. सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन योजनाओं का लाभ देश के लाखों अभिभावक उठा रहे हैं और अपनी लाडलियों को शिक्षित कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बिहार राज्य में भी बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं तमाम योजनाओं में से एक ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत बालिकाओं को 10वीं, 12वीं और स्नातक पास करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. यहां खास बात ये है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि में इजाफा किया गया है. 12वीं पास करने वाली छात्राओं को तो ये राशि दोगुनी से भी ज्यादा दी जा रही है.
12वीं व स्नातक की छात्राओं को इतनी मिलती है प्रोत्साहन राशि
बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से 12वीं पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25 हजार रुपये और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्राओँ को 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही हैं. पहले इंटर पास करने पर छात्राओं को 10 हजार व स्नातक पास करने पर 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती थी. लेकिन अब नीतीश सरकार द्वारा इंटर के लिए तकरीबन साढ़े तीन लाख और स्नातक की करीब 85 हजार अविवाहित छात्राओं को ज्यादा सहायता राशि देने के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है.
1 अप्रैल 2021 से उठा सकते हैं योजना का लाभ
गौरतलब है कि बिहार राज्य की छात्राएं 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' का लाभ 1 अप्रैल 2021 से उठा सकतीहैं. इस दौरान जितनी भी इंटर व स्नातक की छात्राएं पास होंगी उन्हें इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा ई-कल्याण पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट बनाई गई है.
जानें कैसे करें आवेदन-
1-सबसे पहले ई-कल्याण पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
2- होम पेज पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक + 2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें
3- आवेदन के लिए दिए गए तीन लिंक, लिंक 1, लिंक 2 या लिंक 3 में से किसी एक पर क्लिक करें
4- इसके बाद क्लिक हेयर टू अप्लाई पर क्लिक कर दें
5- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना प्राप्तांक और कैप्चा कोर्ड की एंट्री करनी होगी
6- इस स्टेप के बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा. जिसमें पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भर दें
7- सारी जानकारियां भरने के बाद मांगे गए सभी जरूरी सर्टिफिकेट्स को अटैच कर दें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत
आवेदन के साथ आपको कुछ दस्तावेज अटैच करने जरूरी होते हैं. इनमें आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, इंटर या स्नातक की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, आधार से लिंक है तो ज्यादा बेहतर रहेगा, और पासपोर्ट साइड फोटो की स्कैन्ड कॉपी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
क्या फ्लू की वैक्सीन लगवाने से कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना हो सकती है कम? जानें रिसर्च के नतीजे