गोवा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान, बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है. इसी बीच गोवा सरकार ने राज्य में अगले 10 दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. कर्फ्यू के दौरान रेस्त्रां, सिनेमाघरों और जुआघरों पर भी पाबंदी होगी. वहीं, 10वीं और 12वीं क्लास की आगामी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
पणजी. गोवा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए राज्य में दस दिन के नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. कर्फ्यू बुधवार से शुरू होगा. इसके साथ ही सरकार ने रेस्त्रां, सिनेमाघरों और जुआघरों पर भी पाबंदी लगा दी है. राज्य सरकार ने गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की आगामी परीक्षाएं स्थगित करने का भी ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि नाइट कर्फ्यू बुधवार (21 अप्रैल) से लागू होगा. यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल पंप, दवा दुकानों और अन्य आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. सावंत ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में लगे कॉमर्शियल वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी. नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी.
देश में अबतक 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में अब तक करीब 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें से 30 लाख लोगों को पिछले 24 घंटे के दौरान टीका लगाया गया. अब तक 87 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वैक्सीन दवाई दुकानों में नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि सरकार राज्यों को वैक्सीन देती रहेगी. लेकिन, सरकारी वैक्सीनेशन सेटरों पर ही टीका मिलेगा. मंत्रालय की तरफ से आगे बताया गया कि वैक्सीन लेने के लिए सभी लोगों को कोविन-एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली में यहां पर मिल रही है फ्री में ऑक्सीजन, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
Maharashtra Lockdown Guidelines: महाराष्ट्र में नई पाबंदियों की घोषणा की गई, जानें नए और सख़्त नियम