PUBG Death Row: PUBG में हारा, दोस्तों ने उड़ाया मजाक और लड़के ने दे दी जान
PUBG Death Row: PUBG इस कदर युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है कि वो अपनी जान लेने और दूसरी की जान लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे.
PUBG Death Row: PUBG गेम का दीवानगी युवाओं पर भारी पड़ रही है. इस गेम की वजह से कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं तो कईयों ने दूसरे की जान लेने से भी परहेज नहीं किया. अब एक ऐसा ही मामला आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा से सामने आया है. यहां रविवार यानि 12 जून को एक युवा लड़के ने PUBG में हारने पर दोस्तों द्वारा मजाक बनाए जाने पर खुद की ही जान ले ली.
गेम हारने पर लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा जिले के मछलीपटम में 16 साल के एक लड़के ने PUBG गेम में हारने पर बेहद अपमानित महसूस किया. उसे ये हार इस हद तक चुभ गई कि उसने घर आकर सीलिंग फैन में फंदा डालकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि गेम में हारने पर इस लड़के के दोस्तों मे उसका मजाक बनाया था. इस मजाक को उसने दिल पर ले लिया और अपनी ही जान ले ली.
नया नहीं PUBG से मौत का सिलसिला
गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही लखनऊ में एक आर्मी ऑफिसर के नाबालिग बेटे PUBG न खेलने देने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया था. PUBG पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी बच्चों तक पबजी (PUBG) गेम तक बच्चों की पहुंच हैं और किशोर और युवा अभी भी इसे खेल रहे हैं. इस तरह के मामलों के बारे में साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल कहते है कि लगातार निगरानी के जरिए ही ऐसी घटनाओ पर काबू पाया जा सकता है. उनका कहना है कि इसके साथ ही जरूरी है कि इसके लिए लगातार गैर सरकारी ( अलग-अलग संस्थाओं से संपर्क किया जाए, जिससे ये पता चल सके कि अगर बच्चे PUBG जैसे गेम के लिए कोई ट्रांजैक्शन करते हैं,तो इसकी जानकारी तुरंत उनके अभिभावकों तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ेंः
Explained: PUBG जैसे वीडियो गेम्स क्या हमारे बच्चों को साइकोपैथ बना रहे हैं ?
आखिर कैसे बैन PUBG गेम को खेलकर एक बच्चे ने कर दिया अपनी ही मां का कत्ल?