पश्चिम बंगाल: कोरोना से मरे शख्स का शव दफनाने में प्रशासन की नहीं मिली मदद, 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना वायरस से मरने वाले 71 साल के बुजुर्ग को दफनाने में मदद ना मिलने पर परीवार को शव 48 घंटे फ्रीजर में रखना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप.
![पश्चिम बंगाल: कोरोना से मरे शख्स का शव दफनाने में प्रशासन की नहीं मिली मदद, 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा In West Bengal a family had to keep dead body in freezer for 48 hours because they did not get help from authorities पश्चिम बंगाल: कोरोना से मरे शख्स का शव दफनाने में प्रशासन की नहीं मिली मदद, 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/13114225/dead-body.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में कोरोना वायरस से मरे एक बुजुर्ग मरीज को दफनाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर परिवार को उनका शव कम से कम 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सांस में तकलीफ से जूझ रहे 71 वर्षीय इस व्यक्ति की मध्य कोलकाता के राजा राममोहनराय सरानी इलाके स्थित उसके घर में सोमवार को मृत्यु हो गई थी.
बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर के पास वह सोमवार को दिखाने गये थे उसने उन्हें कोरोना वायरस की जांच कराने को कहा था और उन्होंने जांच भी कराई. परिवार के सदस्य ने बताया कि लेकिन घर लौटने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई और दोपहर को उनकी मौत हो गई. परिवार के सदस्य के अनुसार सूचना पाकर संबंधित डॉक्टर पीपीई किट में उस व्यक्ति के घर लाया गया. लेकिन उसने यह कहते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं जारी किया कि यह कोविड-19 मामला है और उसने परिवार वालों को अहमर्स्ट स्ट्रीट थाने से संपर्क करने की सलाह दी.
पीड़ित परिवार का आरोप स्वास्थ्य विभाग से भी नहीं मिली कोई मदद
पुलिस ने परिवार को स्थानीय पार्षद से संपर्क करने को कहा. परिवार के सदस्य ने कहा, ‘‘वहां भी हमें कोई मदद नहीं मिली और हमें राज्य स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया.’’ परिवार के दूसरे सदस्य ने कहा कि हमने हेल्पलाइन नंबर पर स्वास्थ्य विभाग को भी कॉल किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. तब परिवार ने कई मुर्दाघरों से संपर्क किया, लेकिन वहां से भी मदद नहीं मिली.
कोलकाता नगर निगम शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए
फिर परिवार ने अंतिम संस्कार तक शव को रखने के लिए फ्रीजर का इंतजाम किया. बुजुर्ग की जांच रिपार्ट मंगलवर को आई थी और कोविड -19 की पुष्टि हुई. बुधवार को परिवार को स्वास्थ्य विभगा का कॉल आया तब उन्होंने सारी बात बताई. फिर कोलकाता नगर निगम के लोग आये और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये.
यह भी पढ़ें.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार, 24 घंटे में दर्ज हुए 19 हजार नए मामले, 434 की मौत
जानिए- लोधी एस्टेट स्थित बंगले के लिए कितना किराया दे रही हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)