नई दिल्ली: देश में अब जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो रही है. देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां अब रोजाना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इन राज्यों में दर्ज होने वाले नए मामले बेहद कम हो गए हैं. दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब उन दस राज्यों में शामिल हैं, जहां संक्रमण का असर बिल्कुल कम चुका है. जानिए.


दिल्ली-


दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 132 रिकवरी और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं. दिल्ली में अब कुल मामले 14,34,608 हैं. जिनमें सक्रिय मामले 912 हैं. यहां 14,08,699 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि अबतक 24,997 लोगों की मौत हो चुकी है.


बिहार-


बिहार में पिछले 24 घंटों में 76 नए मामले सामने आए हैं और 202 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. यहां कुल मामले 7,22,603 हो गए हैं. वहीं, कुल रिकवरी 7,11,692 हो गई है. हालांकि अबतक 9606 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 1304 सक्रिय मामले हैं.


झारखंड-


झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,115 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,937 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में एक और संक्रमित की मौत हो गयी, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,115 पहुंच गयी.


उत्तर प्रदेश-


उत्तर प्रदेश 120 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में तीन और संक्रमितों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,646 हो गई है. राज्य में 120 नये मरीज मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,06,739 पहुंच गया है.


पंजाब-


पंजाब में संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए और महामारी से 10 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही चंडीगढ़ में सात नए संक्रमित पाए गए और कुल मामले बढ़कर 61,740 हो गए. पंजाब में कुल मामले बढ़कर 5,96,550 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16,122 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी कोरोना के 2,118 मरीज उपचाराधीन हैं.


गोवा-


गोवा में पिछले 24 घंटों में 130 नए मामले आए, 281 लोग ठीक हुए और 2 लोगों की मौतें हुई हैं. यहां कुल मामले 1,67,566 हैं. जबकि सक्रिय मामले 1,934 हैं और कुल मौतें 3,075 हैं.


मध्यप्रदेश-


मध्यप्रदेश में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,015 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में छह और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,015 हो गयी है. अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 38 जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश के 14 जिलों में वर्तमान में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.


राजस्थान-


राजस्थान में कोरोना के 55 नये मामले सामने आये. वहीं राज्य में इस घातक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये. इस दौरान संक्रमण से तीन और रोगियों की मौत हो गई. राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8941 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 140 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए. अब राज्य में 1092 संक्रमित उपचाराधीन हैं.


गुजरात-


गुजरात में 62 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,23,895 हो गयी जबकि दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 10,071 हो गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान 194 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी. अब तक 8,11,491 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं और 2333 मरीजों का उपचार चल रहा है.


यह भी पढ़ें-


Modi Cabinet Reshuffle: जानिए कितने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उप मुख्यमंत्री को मौका मिल सकता है


ममता बनर्जी की सरकार विधानसभा में आज राज्य विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी