Beef Ban States: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (04 दिसंबर, 2024) को घोषणा की कि सरकार ने रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गोमांस उपभोग पर मौजूदा कानून में संशोधन कर नए प्रावधानों को शामिल करने का निर्णय लिया गया.
सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "असम में हमने फैसला किया है कि किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में बीफ नहीं परोसा जाएगा, न ही किसी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर इसकी अनुमति होगी. पहले हमारा फैसला मंदिरों के पास बीफ खाने पर रोक लगाने का था, लेकिन अब हमने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया है. आप इसे किसी भी सामुदायिक या सार्वजनिक स्थान, होटल या रेस्टोरेंट में नहीं खा पाएंगे."
इन सब के बीच एक बहस और छिड़ी हुई है कि देश के किन-किन राज्यों में बीफ पर बैन नहीं है. खासतौर से वो राज्य जहां पर बीजेपी सरकार है. हालांकि ज्यादातर राज्यों में गाय की हत्या पर बैन लगा हुआ है और कड़े कानून भी हैं लेकिन कुछ राज्य हैं जहां पर कोई बैन नहीं है.
बीफ पर बैन न लगाने वाले राज्य
अरुणाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां पर गाय की हत्या पर प्रतिबंध नहीं है. वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा, दमन और दीव, और दादरा और नगर हवेली ऐसे राज्य हैं जहां पर सिर्फ आंशिक प्रतिबंध लगाया हुआ है.
इनमें कुछ राज्य वो भी शामिल हैं जहां पर या तो बीजेपी की सरकार है या फिर बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार है. जिसमें- अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के अलावा बिहार, ओडिशा, गोवा, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 'इससे तनाव बढ़ेगा', असम में बीफ बैन के फैसले पर भड़की नीतीश की JDU; कांग्रेस-AIUDF ने भी उठाए सवाल