जानें- भारत समेत किन-किन देशों में कोरोना के मामले एक लाख पार पहुंच चुके हैं?
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 48 लाख 90 हजार मामले सामने आ चुके हैं. जबकि तीन लाख 21 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में भारत समेत 11 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले एक लाख पार हो चुके हैं.
नई दिल्ली: आज देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के एक लाख 1139 मामले हैं. वहीं, तीन हजार 163 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत से पहले दुनिया के कई देशों में बहुत पहले ही कोरोना के मामले एक लाख के पार पहुंच चुके हैं. जानें ये देश कौन-कौन से हैं.
पूरी दुनिया में तीन लाख 21 हजार लोगों की मौत
अबतक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 48 लाख 90 हजार मामले सामने आ चुके हैं. जबकि तीन लाख 21 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. बड़ी बात यह है कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. अकेले अमेरिका में कोरोना के 15 लाख 50 हजार मामले हैं. सबसे ज्यादा 92 हजार मौत भी अमेरिका में ही हुई हैं. दुनिया में भारत समेत 11 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले एक लाख पार हो चुके हैं.
जानें- एक लाख मामलों वाले देश कौन कौन से हैं?
अमेरिका- 15 लाख 50 हजार 294 मामले
रूस- 2 लाख 90 हजार 678 मामले
स्पेन- 2 लाख 78 हजार 188 मामले
ब्राजील- 2 लाख 55 हजार 368 मामले
ब्रिटेन- 2 लाख 46 हजार 406 मामले
इटली- 2 लाख 25 हजार 886 मामले
फ्रांस- 1 लाख 79 हजार 927 मामले
जर्मनी- 1 लाख 77 हजार 289 मामले
तुर्की- 1 लाख 50 हजार 593 मामले
ईरान- 1 लाख 22 हजार 492 मामले
यह भी पढ़ें-
Date Wise: भारत में दिन पर दिन कोरोना वायरस के कितने-कितने केस बढ़े? जानें
मौसम विभाग की चेतावनी- बड़े स्तर पर नुकसान पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान 'अम्फान'