Chandni Chowk: हद हो गई! चांदनी चौक से फ्रांस के राजदूत का फोन लेकर चोर फरार, मच गई अफरातफरी
Chandni Chowk Market: चांदनी चौक बाजार में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर फ्रांसीसी राजदूत का मोबाइल चोरी करने का आरोप है. ये घटना स्थानीय पुलिस की CCTV फुटेज की जांच के बाद सामने आई
![Chandni Chowk: हद हो गई! चांदनी चौक से फ्रांस के राजदूत का फोन लेकर चोर फरार, मच गई अफरातफरी incident involving French ambassador took place in Chandni Chowk Delhi police recovered the stolen phone Chandni Chowk: हद हो गई! चांदनी चौक से फ्रांस के राजदूत का फोन लेकर चोर फरार, मच गई अफरातफरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/30/9f50b6f96265e6109869a77857058d4717302722996361123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Theft In Chandni Chowk Market: दिल्ली के चांदनी चौक में उस वक्त हंगामा मच गया जब चांदनी चौक बाजार घूमने गए फ्रांसीसी दूतावास की जेब से चोरों ने उनका मोबाइल साफ कर दिया. हाल ही में फ्रांस के राजदूत भारत घूमने आए थे. इस बीच उनके साथ ये बड़ी घटना हो गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करके कई लोगों संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के फोन चोरी होने का मामले की पड़ताल के बाद चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही फ्रांस के राजदूत की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की है. जानकारी के अनुसार उनका फोन एक हफ्ते पहले चोरी हुआ था.
मामले में 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
एक अधिकारी ने बुधवार (30 अक्टूबर) को जानकारी दी कि मथौ और उनकी पत्नी 20 अक्टूबर को चांदनी चौक बाजार घूमने गए थे. इस दौरान उनके जेब से किसी ने फोन निकाल लिया. फ्रांसीसी दूतावास ने 21 अक्टूबर को इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया. इनकी उम्र 20 से 24 साल बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है.
फ्रांसीसी दूतावास ने ऑनलाइन दर्ज कराई FIR
थिएरी मथौ ने बताया कि उन्होंने इस घटना के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि चांदनी चौक के जैन मंदिर के पास से उनका फोन चोरी हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले पर एक्शन लिया और आरोपी की पड़ताल में जुट गए.
ये भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल अरेस्ट पर सरकार सख्त! पीएम मोदी की सलाह के बाद अब गृह मंत्रालय ने बनाई हाईलेवल कमेटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)