जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, वैसे-वैसे साल 2020 का अंत भी नजदीक आता जा रहा है. हम में से कई लोगों के लिए साल 2020 ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है. इसकी एक वजह कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन भी है. इस कोरोना वायरस महामारी की वजह से लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. वहीं, लाखों लोग अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.


लॉकडाउन की वजह से इस साल लोगों का ज्यादातर समय अपने-अपने घरों में ही गुज़रा है. कुछ लोगों का साल 2020 के लिए बनाया गया प्लान भी साल के अंत तक पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में लोग अब नए साल की तैयारियों में जुट गए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि साल 2020 की बुरी यादों को पीछे छोड़ते हुए वे साल 2021 में प्रवेश करेंगे. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि साल 2020 के लिए बनाया गया प्लान अब वे साल 2021 में पूरा करेंगे.


साल 2021 के लिए लोग बना रहे ख़ास प्लान 


साल 2021 के लिए लोग अब ख़ास प्लान बनाने में जुट गए हैं. इनमें किताबें पढ़ना, फ़िल्में देखना, योग करना, वर्कआउट करना, प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना, सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यास करना, क्रिकेट खेलना, अपने पसंद की चीज़ें करना और अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिताना, शामिल हैं.


इन आदतों को करने लिस्ट में शामिल 


यदि आप भी साल 2021 के लिए कुछ नया प्लान करना चाहते हैं तो हम आपको बेहतर विकल्प दे सकते हैं. यदि आप एक फ्रेश स्टार्ट करना चाहते हैं तो डेली डायरी लिख सकते हैं. इसके अलावा, अपने लिस्ट में दिन में दो बार ब्रश करना, किताबें पढ़ना, साल में एक बार टूर पर जाना, ज्यादा से ज्यादा फ़िल्में देखना, फैमिली के साथ टाइम बिताना, अपना वजन कम करना, मोबाइल का इस्तेमाल कम करना, पढ़ने में मन लगाना, खुश रहना, बुरी आदतों को पीछे छोड़ने जैसी चीज़ें शामिल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें :-


विप्रो करेगी 9500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक, 300 रुपये के हिसाब से खरीदेगी शेयर


Gold Rate Today: गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट