Income Tax Budget 2025: बजट 2025 में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स पे करने वालों को बड़ी राहत दी है. बजट में 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को टैक्स में छूट का प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री ने जैसे ही इसकी घोषणा की, संसद में बैठे पीएम मोदी ने मेज थपथपाना शुरू कर दिया, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी ने काफी देर तक मेज थपथपाई. संसद में पीएम मोदी का ये मेज थपथपाने वाला वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर जो घोषणा की है, उसमें बताया गया है कि आने वाले समय में, जो व्यक्ति सालाना 12 लाख रुपये कमाएगा उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं 12 से 16 लाख कमाने वालों को टोटल कमाई पर 15 फीसदी का इनकम टैक्स देना होगा, 16 से 20 लाख की कमाई वालों को 20 फीसदी टैक्स देना होगा, 20 से 24 लाख कमाई वालों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा, 24 लाख से ज्यादा की कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स देना होगा. 


TDS की सीमा भी 6 लाख कर दी गई


इसी के साथ-साथ टैक्‍स कलेक्‍शन एट सोर्स (TCS) की सीमा को भी 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है. ठीक इसी प्रकार टैक्‍स डिडक्‍शन एट सोर्स (TDS) की सीमा भी 6 लाख कर दी है. यानी TDS की देनदारी को कम किया गया है. यही नहीं रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है.


किसे कहते हैं TCS रेमिटेंस


टैक्‍स कलेक्‍शन एट सोर्स (TCS) रेमिटेंस का अर्थ होता है, जब भारतीय नागरिक किसी दूसरे देश में पैसा भेजते हैं तो उस पर एक तय फीसदी तक टैक्स लगाया जाता है. ये टैक्स बैंक या रेमिटेंस सेवा की ओर से लेनदेन के समय काट लिया जाता है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत रेमिटेंस पर इसे लागू करने का फैसला लिया था.


यह भी पढ़ें- Income Tax Budget: 'गोली के घाव पर मरहम पट्टी', राहुल गांधी ने साधा बजट 2025 पर निशाना