Income Tax Raid: अजित पवार के करीबियों और कारोबारियों के परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा, 184 करोड़ के कालेधन का पता लगा
Income Tax department Raid: CBDT ने बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के एक प्रभावशाली परिवार की संलिप्तता से संदिग्ध स्रोतों के माध्यम से धन मुहैया कराया गया.
![Income Tax Raid: अजित पवार के करीबियों और कारोबारियों के परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा, 184 करोड़ के कालेधन का पता लगा Income Tax department detects 184-crore black money after raids on Mumbai realtor Income Tax Raid: अजित पवार के करीबियों और कारोबारियों के परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा, 184 करोड़ के कालेधन का पता लगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/06232045/income-tax-department.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Income Tax department Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई के दो रियल एस्टेट कारोबारी ग्रुप और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार के कुछ सदस्यों के परिसरों पर छापा मारा था. इस दौरान विभाग को करीब 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति का पता लगा है.
आयकर विभाग के नीति निर्माण निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में बताया कि मुंबई, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर के 70 परिसरों पर सात अक्टूबर को छापे मारे गए थे. छापेमारी के दौरान मिले सबूतों से बेहिसाब और बेनामी धन के कई बार लेन-देन का पता चला. बयान में किसी का नाम बताए बिना कहा गया, 'दोनों कारोबारी ग्रुप की करीब 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब इनकम के सबूत मुहैया कराने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.'
अजित पवार का बयान
अजित पवार ने छापेमारी के दिन मीडिया से कहा था कि उनकी तीन बहनों के परिसरों पर भी आयकर ने छापेमारी की. उनकी एक बहन महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले और दो बहनें पुणे जिले में रहती हैं. सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 2.13 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति और 4.32 करोड़ रुपए के गहने जब्त किए गए थे. छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद इन कारोबारी समूहों द्वारा कई कंपनियों के साथ ऐसे लेन-देन का पता चला, जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होते हैं.
सीबीडीटी ने बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के एक प्रभावशाली परिवार की संलिप्तता से संदिग्ध स्रोतों के माध्यम से धन मुहैया कराया गया. संदिग्ध तरीकों से मिले धन का इस्तेमाल मुंबई के एक मुख्य इलाके में कार्यालय की इमारत, दिल्ली के एक पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिसॉर्ट, महाराष्ट्र में कृषि भूमि और चीनी की मिलों जैसी विभिन्न पूंजियों में निवेश करने के लिए किया गया.
ये भी पढ़ें-
Dussehra 2021: दिल्ली के लालकिला मैदान में CM केजरीवाल ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को जलाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)