भोपाल: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन को सोमवार सुबह इंदौर से भोपाल स्थित आयकर विभाग के दफ्तर लाया गया. बन्द कमरे में आयकर विभाग की टीम श्वेता विजय जैन की संपत्ति और पैसे के बारे में पूछताछ कर रही है, वही दफ्तर के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात है. इससे पहले श्वेता जैन के पास से बरामद हुई डायरी और अन्य कागजातों से मोटी रकम का खुलासा हुआ था, जिसकी जांच अब आयकर विभाग की टीम कर रही है.


श्वेता विजय जैन है हनीट्रैप गैंग की मुख्य सरगना


मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ही हनीट्रैप का मामला सुर्खियों में है. इस पूरे मामले में 5 महिलाओं के साथ कई अफसर,पत्रकार और नेता भी लिप्त पाए गए हैं. हनीट्रैप मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है जिसमें अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं. हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना श्वेता विजय जैन है वहीं इसके साथ इस गैंग में श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, आरती दयाल और मोनिका यादव शामिल हैं जो नेताओं, अफसरों को अपने मायाजाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठती थीं.


स्कैंडल में नेता, पत्रकार, पुलिसकर्मी और व्यवसायियों के नाम


हनी ट्रैप की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है इस पूरे घिनौने स्कैंडल में टीवी पत्रकारों और व्यवसायियों के साथ पुलिसकर्मियों नाम भी सामने आ रहे हैं जो आरोपी महिलाओं के साथ मिलकर ब्लैक मेलिंग का काम करते थे. इसका खुलासा एसआईटी द्वारा हाल ही में राजधानी भोपाल की जिला अदालत में पेश की गई चार्जशीट से हुआ है.


हनीट्रैप मामले की एक आरोपी मोनिका यादव ने भी अपने बयान में बताया कि भोपाल और प्रदेश के कई बड़े बिजनेसमैन और पुलिस अधिकारी भी उनके साथ शामिल हैं. न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित श्रीवास्तव की अदालत में पेश चालान में खुलासा हुआ है कि मामले में आरोपित आरती दयाल, श्वेता विजय जैन के साथ बिजनेसमैन अरुण सहलोत, और टीवी पत्रकार मिलकर काम करते थे.


हनी ट्रैप पर सरकार सख्त, मंत्री बोले किसी को नहीं बख्शा जाएगा


बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान पनपे हनीट्रैप के व्यापार पर एमपी की कांग्रेस सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस घिनौने कृत्य में जितने भी लोग लिप्त हैं भले ही वह वीआईपी क्यों ना हो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा और सब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले पर सीएम कमलनाथ खुद अपनी नजरें बनाए हुए हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.


शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते बंद रोड को खुलवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर