Income Tax Department: आयकर विभाग तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. दोनों राज्यों में करीब 20 अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. पिछले कुछ महीनों  से तेलंगाना में आईटी विभाग की गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है. 


दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी अधिकारी हैदराबाद में जुब्ली हिल्स के एक वमसीराम बिल्डर्स एमडी सुब्बा रेड्डी के घर और कार्यालयों में तलाशी ले रहे हैं. भुगतान किए गए आयकर में अंतर दिखने के चलते आयकर विभाग सर्च ऑपरेशन चलाया रहा है. आईटी के अधिकारी हैदराबाद के अलावा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर समेत विजयवाड़ा में सीईओ, निदेशकों के कार्यालयों और उनके घरों पर भी छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं.


दस्तावेजों और कंप्यूटर हार्ड डिस्क पर आईटी की खास नजर


आईटी टीम आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में वाईसीपी नेता देवीनेनी अविनाश के घर पर भी तलाशी ले रही है. ये कार्रवाई सुबह 6.30 बजे से उनके घर पर चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद, विजयवाड़ा और नेल्लोर के सीईओ, निदेशकों के कार्यालयों में कई दस्तावेजों की जांच की गई. दस्तावेजों और कंप्यूटर हार्ड डिस्क का विश्लेषण भी किया जा रहा है. इससे पहले आईटी अधिकारियों ने तेलंगाना के मंत्री मल्ल रेड्डी और उनके संबंधियों के ठिकानों पर भी छापा मारा था.


यह भी पढ़ें.


बाबरी विध्वंस के 30 साल: इस भयावह दिन ने कैसे बदली भारत की तस्वीर? आज भी हरे हैं जख्म