'दीवार तोड़ी, वाईफ...बच्चे और मेरे मोबाइल का बैकअप ले गए'- IT रेड पर बोले कांग्रेस विधायक
IT Raid In Jharkhand : झारखंड में कांग्रेस विधायकों के यहां हुई आईटी की रेड के बाद केंद्र की मोदी सरकार और सोरेन सरकार के बीच राजनीति शुरू हो गई है.
Jharkhand Raid: झारखंड में सियासी संकट के बीच कांग्रेस विधायकों के यहां हुई छापेमारी पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. कांग्रेस ने रेड को परेशान करने वाला बताया है. एमएलए अनूप सिंह ने कहा कि उनके आवास पर इनकम टैक्स(IT) का छापा राजनीति के कारण हुआ है.
अनूप सिंह ने कहा, "मैं आईटी की छापेमारी से डरने वाला नहीं हूं. रेड परसो ही खत्म हो गई थी लेकिन अधिकारी दो दिन तर मेरे घर पर रहे क्योंकि उन पर दवाब था.' साथ ही जानकारी दी कि उनके घर पर सिर्फ इनकम टैक्स को 91 हजार रुपये, 6 पासपोर्ट और 10 लाख 84 हजार रुपये के गहने मिले हैं. सिंह ने बताया कि आईटी मेरी पत्नी, मेरे बच्चे और मेरा मोबाइल का बैकअप भी साथ लेकर गए है.
अनूप सिंह का क्या है दावा?
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा कि आईटी की टीम ने मेरे घर में मिले पैसे गिनने की कोई मशीन नहीं मंगाई. साथ ही बताया कि मेरे बेरमो वाले घर की दीवार को भी तोड़ दिया है. उन्होंने साथ ही दावा भी किया कि उनका परिवार राजनीतिक जीवन में रहा है इसलिए परेशान किया जा रहा है.
इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार( 4 नवंबर) को पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव और बेरमो से एमएलए अनूप सिंह के आवास पर छापेमारी शुरू की थी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया था. इसके अलावा आईटी ने रांची के न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और अजय सिंह के यहां पर रेड की थी.
ईडी ने भी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार(4 नवंबर) को भारतीय सेना की भूमि की बिक्री के लिए जाली दस्तावेज के कथित इस्तेमाल के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने गिरफ्तार कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़े ठिकाने समेत रांची और आसपास के इलाकों में करीब आठ जगहों और कोलकाता में कईं स्थानों पर रेढ की थी.
इस पूरे मामले झारखंड में सत्ताधारी दल झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘झारखंड में ईडी के छापे हर रोज का काम हो गया है. वे छापेमारी की कार्रवाई केवल सोरेन सरकार को हटाने के लिए हो रही हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे.’’
यह भी पढ़ें-