महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर आज आयकर विभाग (IT) ने छापेमारी की है. आईटी ने अनिल परब के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. पिछले दिनों भी आईटी ने बीएमसी के कॉन्ट्रैक्टर्स और शिवसेना नेताओं के घर पर दबिश दी थी.


आयकर विभाग की छापेमारी के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारे लोगों पर अब IT को छोड़ा गया है. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है जबतक BMC का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक हर वार्ड में IT जाएगी. अब केंद्रीय एजेंसियों को यही काम रह गया है. पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्रीय एजेंसी सिर्फ़ महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही छापेमारी क्यों करती है.''






संजय राउत ने कहा कि क्या किसी और राज्य में उन्हें कोई नही मिलता है. हमें पता है कि यह सरकार गिराने की साजिश की जा रही है. हमने ED और IT को 50 नाम दिए हैं और सबूत के साथ पर उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. ED और IT ये नहीं समझते कि कोई MP अगर इस तरह की शिकायत करता है तो उसे गम्भीरता से लेना चाहिए.


शिवसेना नेता ने आगे कहा कि ये छापेमारी कौन नियंत्रित कर रहा है इस बारे में जल्द ही शिवसेना खुलासा करेगी.


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?