नई दिल्लीः आयकर विभाग ने आज तमिलनाडु के एक बड़े ग्रुप पर छापेमारी की है. आयकर विभाग के मुताबिक इस ग्रुप ने 532 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी कबूल की है साथ ही छापे के दौरान आयकर विभाग को उसके यहां से 2 करोड़ रुपये की नगदी भी बरामद हुई है. इस ग्रुप के तमिलनाडु में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और स्कूल चलते हैं.


आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु में कुल 64 जगहों पर छापेमारी की गई. इन छापेमारी के दौरान पाया गया कि इस ग्रुप के कॉलेजों अस्पतालों और अन्य परिसरों में अवैध तरीकों से धन का लेनदेन किया गया था. इसके अलावा अनेक ऐसे दस्तावेज भी बरामद हुए जिनसे पता चलता था कि ली जाने वाली रकम नगदी में ले ली गई थी लेकिन उसे कहीं भी आधिकारिक दस्तावेजों में नहीं दिखाया गया था. आयकर विभाग के मुताबिक जांच अभी जारी है.