आज सुबह से ही हीरानंदानी ग्रुप (IT Raid on Hiranandani Group) के कुल 24 अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Deapartment) की छापेमारी चल रही है, इन ठिकानों में हीरानंदानी समूह से जुड़े लोगों के घर और दफ्तर शामिल हैं. आयकर विभाग (IT Department) के सूत्रों ने बताया कि उनकी यह छापेमारी हीरानंदानी भाइयों और फाउंडर के घरों पर भी हो रही है. सूत्रों ने बताया की छापेमारी जहां चल रही है, उनमें निरंजन हीरानंदानी (Niranjan Hiranandani) और सुरेंद्र हीरानंदानी (Surendra Hiranandani) के घर भी शामिल हैं.


सूत्रों ने बताया की यह छापेमारी हीरानंदानी समूह से जुड़ी है और उनके विदेशी ऐसेट्स को लेकर जांच चल रही है. निरंजन और सुरेंद्र हीरानंदानी पर आरोप है कि उन्होंने अपने विदेशों में स्थित एक ट्रस्ट में निवेशों की जानकारी छुपाई है.


हालांकि इस विषय पर जब ABP न्यूज ने हीरानंदानी से उनका पक्ष रखने को कहा तो उन्होंने फिलहाल किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया. 2021 में ICIJ द्वारा की गई जांच के अनुसार, समूह का नाम पेंडूरा पेपर लीक (Pandora Paper Leak) में आया था, जिसमें कहा गया था कि हीरानंदानी समूह और निरंजन हीरानंदानी के परिवार के प्रमुख सदस्य करीब 60 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के साथ एक ट्रस्ट के लाभार्थी थे.


ये भी पढ़ें- 12वीं के नंबर नहीं, एंट्रेंस से होंगे 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, UGC चेयरमैन ने समझाई CUET पैटर्न की ABCD


ये भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा से दिया इस्तीफा