नई दिल्ली: नोटबंदी के बीच सरकार कालेधन पर कड़ी नजर बनाए हुए है. आज आयकर विभाग ने नासिक स्थिति प्रसिद्ध त्रंबकेश्वर मंदिर के दो बडे पुरोहित समेत नौ अन्य लोगो को नोटिस भेजा है.
इन पुरोहितों के नाम का खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ है लेकिन जानाकारी के मुताबिक इनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों पुजारियों के पास से पूजा-पाठ के लिए दान में मिली बड़ी रकम बरामद की गई है.
आयकर विभाग और पुलिस की लगातार कार्रवाई से देश भर से भारी मात्रा में कैश बरामद हो रहा है. आज नवी मुंबई के खारघर में 45 लाख रुपये, तमिलनाडु के तिरुपुर में 36 लाख रुपये, पंजाब के संगरूर में 18 लाख रुपये बराम किये गए हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कालाधन रखने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है उसमें सरकारी तंत्र से ज्यादा जनता की भागीदारी है. लोग बढ़-चढ़ कर कालाधन रखने वालों की जानकारी सरकार को दे रहे हैं.