नई दिल्ली: गुजरात के सूरत शहर में कभी चाय बेचने वाले किशोर भजियावाला अब करीब 400 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए हैं. नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने भजियावाला के ठिकानों पर छापे मारे तो करीब 90 लाख रुपए के नए नोट मिले. आयकर विभाग के छापों में भजियावाला के पास से सवा करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया है.
सूरत के पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक में आयकर विभाग के अधिकारी भजियावाला के खजाने की तलाश में पहुंचे तो एक के बाद एक उसके 16 लॉकर मिले. इस खजाने से बरामद हुए बंडलों में सोने के बिस्किट से लेकर हीरे की ज्वैलरी तक मौजूद है.
सूत्रों के मुताबिक भजियावाला के 16 लॉकरों में से 90 लाख रुपए की कीमत का 3 किलो सोना, 180 किलो चांदी औऱ लगभग 1 किलो डायमंड ज्वैलरी मिली है. सूत्रों के मुताबिक 4 दिन पहले तीन बोरियां भरकर किशोर का बेटा जिग्नेशन भजियावाला नए नोट बैंक के लॉकर में छिपाने गया था उसकी बैंक के बाहर आईटी अधिकारियों की नजरें जमा रखी थीं जैसे ही जिग्नेश नोट जमा करके लौट आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा.
किशोर भजियावाला वो शख्स है जो 31 साल पहले सूरत में चाय भजिया बेचा करता था लेकिन आज वो करीब 400 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन चुका है. हालांकि अभी तक उसकी कुल प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन पिछले 4 दिनों में आयकर अधिकारी ने भजियावाल की कई प्रॉपर्टी को सील किया है.
चायवाले से फाइनेंसर बने भजियावाला ने करोड़ों की ये संपत्ति उन लोगों के पैसे पर खड़ी की है जिन्हें वो ब्याज पर पैसा देता था. ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मनजीत ने आरोप लगाया कि भजियावाला ने उनके पति की फैक्ट्री अपने नाम करवा ली. किशोर भजियावाला पर आयकर अधिकारी की कार्रवाई के बाद ऐसे लोग खुश हैं जो उसके चंगुल में फंस चुके थे.