TMC MLA Jakir Hossain: पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायकों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब टीएमसी विधायक जाकर हुसैन इनकम टैक्स के रडार पर हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक और ममता सरकार में पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के घर और बाकी ठिकानों पर छापेमारी के बाद इनकम टैक्स ने करोड़ों रुपये बरामद किए थे. जिसके बाद अब आईटी विभाग की तरफ से जाकिर हुसैन को समन किया गया है. उनसे पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है और अपने साथ उस कैश का ब्योरा लाने को कहा गया है, जो उनके घर और बाकी जगहों से मिला है.
हाल ही में इनकम टैक्स की कई टीमों ने टीएमसी विधायक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी, करीब 24 घंटे से ज्यादा चली इस रेड में कुल 11 करोड़ रुपये जब्त किए गए. जिसके बाद अब तृणमूल कांग्रेस के विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल आयकर विभाग ने मुर्शिदाबाद, कोलकाता शहर और राष्ट्रीय राजधानी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जाकिर हुसैन के दफ्तरों और आवास परिसरों में छापेमारी की और भारी मात्रा में करेंसी नोट जब्त किए. ये छापेमारी कई घंटे तक चली. बताया गया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी हुई. टीएमसी विधायक हुसैन ने छापेमारी को लेकर कोई आपत्ति नहीं की. कहा गया कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों ने आयकर विभाग की कार्रवाई में सहयोग किया. टीएमसी की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बड़ी टिप्पणी सामने नहीं आई. वहीं बीजेपी ने इसे लेकर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इससे पहले टीएमसी के पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी के एक सहयोगी के अपार्टमेंट से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी में भारी मात्रा में करेंसी नोट जब्त किए गए थे. इस छापेमारी के बाद ये दूसरी बरामदगी है.
ये भी पढ़ें - Kanjhawala Case: कंझावला केस में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप