Income Tax Notice: ‘कल रात दो और मिल गए’, 1800 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स नोटिस पर बोली कांग्रेस
Congress Attack On BJP: आयकर विभाग के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमले कर रही है. आज भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर लिया.
Congress Income Tax Notice: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को इनकम टैक्स विभाग ने 1800 करोड़ रुपये का नोटिस भेजने के बाद विभाग ने कल रात दो और नोटिस भेजे हैं. ये बात कांग्रेस ने शनिवार (30 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कही. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'कल रात हमें दो और नोटिस भेजे गए.'
बीते दिन शुक्रवार को, कांग्रेस ने कहा था कि उसे आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें लगभग 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया है. जयराम रमेश ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस टैक्स आतंकवाद का निशाना है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टियों को अपंग बना देना चाहते हैं.’
कांग्रेस ने बीजेपी को लिया निशाने पर
कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि आयकर विभाग ने बीजेपी को लेकर आंखें बंद कर ली हैं जबकि उस पर 4,600 करोड़ रुपये का जुर्माना बनता है. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए 'कर आतंकवाद' में लिप्त होने का भी आरोप लगाया.
बीजेपी ने भी किया पलटवार
इस पर बीजेपी के प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आयकर विभाग और न्यायपालिका के खिलाफ आरोप लगाकर अपनी 'हताशा' को दर्शा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में बयान देने के बजाय कांग्रेस को कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए और अपने कर दायित्वों को पूरा करना चाहिए. इस्लाम ने कहा कि आयकर विभाग कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए 'मजबूर' है क्योंकि कांग्रेस ने न केवल आयकर रिटर्न दाखिल करने में देरी की बल्कि 'अपनी आय को भी कम करके दिखाया'.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कर दाखिल करने और अपील करने की सही प्रक्रिया का पालन करने में विफल रही, आयकर आयुक्त (सीआईटी), आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) और दिल्ली हाई कोर्ट सहित विभिन्न न्यायिक निकायों ने कांग्रेस की दलीलों को खारिज करते हुए आयकर विभाग के फैसलों को बरकरार रखा है.'
उन्होंने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी इस मामले में कांग्रेस की आलोचना की. इस्लाम ने कहा, 'राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कांग्रेस नेताओं के मीडिया बयानों में विश्वसनीयता की कमी है, जो कांग्रेस के दावों को अदालत द्वारा खारिज किए जाने से साबित होता है.’’