बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी उमेश के परिसरों समेत 50 स्थानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की. आयकर अधिकारियों ने कर्नाटक में 50 से अधिक स्थानों पर समन्वित छापेमारी की है. येदियुरप्पा ने पुष्टि की कि उनके सहयोगी उमेश के परिसर में छापेमारी की गई है.
येदियुरप्पा ने कहा, 'उमेश के आवास पर छापेमारी हुई है. वह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ नहीं बल्कि मेरे साथ काम कर रहे थे. शुक्रवार को सच्चाई सामने आएगी और मैं प्रतिक्रिया दूंगा. आयकर अधिकारी गलत काम करने वाले व्यक्ति को कभी नहीं बख्शते. उन्होंने कभी किसी को नहीं बख्शा. उन्होंने कानून के अनुसार कार्रवाई की है.'
क्या है छापेमारी का कारण
छापेमारी का कारण पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और वह केवल वही जानते हैं जो मीडिया में रिपोर्ट किया गया है. येदियुरप्पा के मुताबिक, आईटी अधिकारियों ने उमेश को शुक्रवार सुबह 11 बजे तलब किया है, जिसके बाद वह छापेमारी के पीछे की वजह जान पाएंगे.
आयकर विभाग की इस कार्रवाई को उपचुनाव से पहले राजनीति से जोड़े जाने पर येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं छापे को राजनीति से जोड़ना नहीं चाहता. आईटी छापे राजनीति से अलग हैं. आयकर छापेमारी सामान्य रूप से होती रहती है. अनावश्यक रूप से कारण खोजने की आवश्यकता नहीं है.'
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी का मुख्य लक्ष्य सिंचाई विभाग के ठेकेदार थे. आयकर अधिकारियों ने कुछ चार्टर्ड एकाउंटेंट के आवासों और कार्यालयों पर भी छापेमारी की. बेंगलुरू, बगलकोट, बेलगावी, विजयपुरा और दावणगेरे में 50 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए.
ये भी पढ़ें-
वरुण गांधी पर कांग्रेस ने कहा- अगर आप किसानों के लिए ईमानदार हैं, तो BJP छोड़ देनी चाहिए
Mumbai Cruise Drugs Case: एनसीबी ने नाइजीरियाई नागरिक को किया गिरफ्तार, अबतक 18 आरोपी अरेस्ट