नई दिल्लीः मध्यप्रदेश समेत भारत के चार राज्यों में पड़े आयकर विभाग के छापों के दौरान कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जो चुनाव में काले धन के इस्तेमाल की तरफ खुलेआम इशारा कर रहे हैं. इन दस्तावेजों में यह भी साफ साफ लिखा हुआ है कि पैसा किन लोगों और विभागों से आय़ा और कहां खर्च किया गया. काले धन के इन दस्तावेजों में भारत से लेकर दुबई तक जायदाद और शैल कंपनियो के जरिए टैक्स हैवन देशो में किए गए काले कारनामों की सूची दी गई है. आयकर विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है और आने वाले दिनों मे सीबीआई और ईडी भी इन दस्तावेजो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सकते हैं.
आयकर विभाग की छापेमारी में क्या-क्या मिला
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि इलेक्शन के लिए कलेक्शन किया जा रहा है और हवाला का धन कई राज्यों में भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने चार शहरों में 52 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इसके अलावा अनेक अहम दस्तावेज औऱ डायरिया बरामद हुई हैं. काले धन की कई कम्पयूटर फ्लापी और हार्ड डिस्क जब्त हुई हैं.
इसके अलावा अनेक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिलने का दावा किया गया हैं. वहीं शराब की 252 बोतलें और हथियार बरामद हुए हैं और पशुओं की बेशकीमती खालें बरामद हुई हैं.
कमलनाथ के ओएसडी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर छापेमारी
आय़कर विभाग ने ये छापे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी रह चुके प्रवीन कक्कड़ और राजेद्र मिगलानी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर मारे थे. छापे के दौरान यह खुलासा भी हुआ कि बोगस बिलों के आधार पर सैकड़ों करोड़ का काला धन इधर से उधर किया गया.
दस्तावेज में काले धन के हिसाब किताब का पूरा ब्यौरा
आयकर सूत्रों के मुताबिक इन छापों के दौरान जो सबसे दिलचस्प दस्तावेज मिला उसमें कथित काले धन के हिसाब किताब का पूरा ब्यौरा था यानि पैसा आया कहां से और कहां कहां खर्च किया गया. इनमें अनेक विभागों के साथ साथ अनेक लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं.
छापे के दौरान बरामद हुए ऐसे कुछ दस्तावेज एबीपी न्यूज ने भी देखे हैं इन दस्तावेजो में लिखा है कि
डिटेल्स ऑन 27-03-19
रिसिप्टस
लास्ट बैलेंस-65
ट्रांसपोर्ट - 5445
एक्साइज (एमपी)- 3622
माइनिंग- 550
पीडब्लयूडी- 520
सीमेंट- 500
टोटल- 28015
एक्सपेंस-
दिल्ली प्रकाश- 5900
दिल्ली (एक बड़ी पार्टी का नाम)- 1700
एमएलए- 440
कैंडिडेट- 430
इलेक्शन बांड- 200
आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने कहा कि जिन लोगो के यहां से ये दस्तावेज बरामद हुए है उनसे आरंभिक पूछताछ की गई है जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस जांच के दौरान ऐसे तथ्य सामने आ रहे है जिनसे आधार पर सीबीआई और ईडी भी आने वाले समय में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सकते है.
इन छापों को लेकर दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक और देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने कहा कि आवाज निकली है तो दूर तक जायेगी औऱ इस जांच की आंच इलेक्शन के बाद भी सुनाई देती रहेगी.
IT रेड में खुलासा, हवाला के जरिए दिल्ली में बड़ी पार्टी के दफ्तर भेजे गए 20 करोड़, अहमद पटेल के अकाउंटेंट पर भी छापा
चार राज्यों में आईटी विभाग के छापे, दस्तावेजों से मिला चुनाव में काले धन के इस्तेमाल का इशारा
एबीपी न्यूज
Updated at:
09 Apr 2019 05:17 PM (IST)
आयकर सूत्रों के मुताबिक इन छापों के दौरान जो सबसे दिलचस्प दस्तावेज मिला उसमें कथित काले धन के हिसाब किताब का पूरा ब्यौरा था यानि पैसा आया कहां से और कहां कहां खर्च किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -