IT Raid: पंजाब में दो पादरियों के ठिकानों पर छापेमारी, कैंसर ठीक करने के नाम पर पैसे ठगने का आरोप
IT Raid In Punjab: इनकम टैक्स विभाग ने पादरी बलजिंदर सिंह और हरप्रीत देओल के कई ठिकानों पर रेड की है. दोनों पहले भी कई विवाद में रहे हैं.
IT Raid In Punjab: पंजाब में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीम ने दो पदरियों बलजिंदर सिंह (Baljinder Singh) और हरप्रीत देओल (Harpreet Deol) के ठिकानों पर मंगलवार (31 जनवरी) को छापेमारी की.
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने अमृतसर, कुराली न्यू चंडीगढ़ और हरियाणा में कई स्थानों पर रेड की. बलजिंदर सिंह और हरप्रीत देओल पंजाब के पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने सुबह आठ बजे के करीब कई चर्च पर छापेमारी की. इस दौरान साथ ही कपूरथला के खोजेवाल में स्थित एक प्रसिद्ध चर्च ओपन डोर चर्च पर भी छापेमारी की. साथ ही यहां के 30 कर्मचारियों से पूछताछ की.
क्या आरोप है?
पादरियों बलजिंदर सिंह और हरप्रीत देओल जो चर्च चला रहे हैं, उन्हें विदेशी फंडिंग हो रही है. यह दोनों लोगों के कैंसर और अन्य कई बीमारियों का इलाज करने के बदले पैसे लेते हुए चमत्कार का दावा करते हैं.
कौन हैं पादरी?
बलजिंदर सिंह और हरप्रीत देओल के काफी भक्त हैं. दोनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके प्रभाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं. पादरी बलजिंदर सिंह पहले भी कई विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन पर एक महिला ने जुलाई 2018 में दुष्कर्म का आरोप लगाया था. महिला ने बताया था कि बलजिंदर ने विदेश ले जाने के नाम उसके साथ संबंध बनाए थे. इसके बाद पादरी बलजिंदर सिंह लंदन जाने का प्लान बना रहा था लेकिन उसे आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.
बलजिंदर सिंह पर एक महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि उसने उसकी बेटी का कैंसर ठीक करने को लेकर पैसे लिए लेकिन कुछ नहीं कर पाया. बता दें कि बलजिंदर सिंह और हरप्रीत देओल के ठिकानों पर जब आयकर विभाग छापेमारी कर रहा था तो सीआरपीएफ के कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी मैट्रिमोनियल साइट्स पर ढूंढ रहे हैं लाइफ पार्टनर तो रहें सावधान, चंडीगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा