IT Raid in Chennai: डीएमके सांसद जगतरक्षकन के यहां आयकर विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला
IT Raid in Tamil Nadu: तमिलनाडु में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के यहां चल रही है.

Income Tax Raid: आयकर विभाग तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के यहां छापेमारी कर रहा है. आयकर विभाग के जरिए 40 से ज्यादा लोकेशन पर तलाशी ली जा रही है. इसमें डीएमके सांसद का गर और उनका ऑफिस भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला टैक्स की चोरी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. तीन साल पहले ही ईडी ने डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन की 89 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया था.
डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के राजधानी चेन्नई में स्थित घर पर भी छापेमारी चल रही है. उनके घर के बाहर पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है. इसके अलावा ऑफिस के बाहर ढेरों आयकर विभाग के कर्मचारी खड़े हुए नजर आ रहे हैं. एस जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से सांसद हैं. ये शहर राजधानी चेन्नई के करीब है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जगतरक्षकन को यहां से तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी.
#WATCH | Income Tax Department conducting searches at the premises of DMK MP S Jagathrakshakan in Tamil Nadu. Over 40 locations are being searched by the Department. https://t.co/6aoMf7IpYE pic.twitter.com/lfgElaNhD7
— ANI (@ANI) October 5, 2023
कहां हो रही है छापेमारी?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की छापेमारी एस जगतरक्षकन के घर, दफ्तर, लग्जरी होटलों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों में हो रही है. एस जगतरक्षकन बिजनेसमैन भी हैं. इस वजह से उनका कारोबारी काफी फैला हुआ है. चेन्नई के अद्यार में स्थित घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. इसके अलावा डी नगर में मौजूद लग्जरी होटल और पल्लीकारनाई में मौजूद डेंटल क्लिनिक पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.
तमिलनाडु में आयकर विभाग की ये छापेमारी तब हो रही है, जब देशभर में विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना जैसे राज्यों में लगातार ईडी और आयकर विभाग के छापे हुए हैं. सरकार की कार्रवाई का असर बीजेपी और डीएमके के बीच देखने को मिल रहा है. डीएमके लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रही है. हाल ही में डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी को भी ईडी ने अरेस्ट किया था.
यह भी पढ़ें: ED ने सेंथिल बालाजी के खिलाफ चार्जशीट दायर की, कोर्ट ने 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
