मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के एक नेता पर इनकम टैक्स का छापा पड़ गया. सूत्रों के अनुसार, मुंबई इनकम टैक्स ने शुक्रवार सुबह शिवसेना के पार्षद (कॉरपोरेटर) यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav) के घर पर छापा मारा. यशवंत बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन हैं. सूत्रों के मुताबिक यशवंत जाधव के अलावा कुछ BMC Contractors  के घर पर भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है.


क्या है मामला


यशवंत जाधव पर 15 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी इसी सिलसिले में की गई है. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल इनकम टैक्स की टीम उनके घर पर कुछ डॉक्युमेंट्स चेक कर रही है. यशवंत जाधव पिछले पांच साल से बीएमसी स्टैंडिंग कमेटी के के अध्यक्ष हैं. महाराष्ट्र बीजेपी के नेता लगातार उन पर बेनाम कंपनियों की मदद से  वित्तीय हेरफेर का आरोप लगाते रहे हैं. हाल ही में इनकी पत्नी यामिनी जाधव ने नवाब मलिक के समर्थन में हुए प्रदर्शन में भाग लिया था. 


हाल ही में हुई है नवाब मलिक की अरेस्टिंग


बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) और आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्तता के आरोप लगे हैं. उन पर आरोप है कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से संबंधित जमीन डील से जुड़े रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अंडरवर्ल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ केस दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस सिलसिले में कुछ हफ्ते पहले दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को भी दबोचा गया था. हालांकि विपक्ष इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बता रहा है.


ये भी पढ़ें


यूपी चुनाव: बीएसपी को बीजेपी की 'बी-टीम' बताये जाने पर भड़कीं मायावती, कहा- अगर ऐसा होता तो...


UP Election 2022: अयोध्या में बंदर के सपा का झंडा उतारने का वीडियो वायरल, अब मंत्री महेंद्र सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया