IT Raid: 12 देशों में इत्र कारोबार, 12वीं तक पढ़ाई... कौन हैं सपा MLC पुष्पराज जैन, जिनके घर पड़ी IT रेड
IT Raid: पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी से एमएलसी (MLC) चुना गया था. पुष्पराज का इत्र का बड़ा कारोबार 12 से ज्यादा देशों में फैला है.
![IT Raid: 12 देशों में इत्र कारोबार, 12वीं तक पढ़ाई... कौन हैं सपा MLC पुष्पराज जैन, जिनके घर पड़ी IT रेड Income Tax Raids On Samajwadi Party's MLC Pushpraj Jain , Who is Pushpraj Jain ANN IT Raid: 12 देशों में इत्र कारोबार, 12वीं तक पढ़ाई... कौन हैं सपा MLC पुष्पराज जैन, जिनके घर पड़ी IT रेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/0b5c55133229c7ba6856909f48d459ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IT Raid: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने यूपी में समाजवादी पार्टी के एमएलसी (MLC) पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग ने कन्नौज, कानपुर समेत कई ठिकानों पर छापे मारे. बताया जाता है कि पुष्पराज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफी करीबी हैं और हाल में समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. आईए जानते हैं कौन हैं इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन जिनके घर में आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
पुष्पराज जैन SP से MLC
पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी से एमएलसी (MLC) चुना गया था. जिसका कार्यकाल नए साल मार्च में खत्म हो रहा है. वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहमालिक हैं. उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में इस बिजनेस की शुरुआत की थी. पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) का इत्र का बड़ा कारोबार 12 से ज्यादा देशों में फैला है. 2016 में उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, पुष्पराज और उनके परिवार के पास 37.15 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 10.10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.
कन्नौज के कॉलेज में ही 12 तक पढ़ाई
समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. कन्नौज के कॉलेज में ही 12 तक पढ़ाई की है. मार्च 2022 मैं उनके एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. फिलहाल आयकर विभाग के छापे पड़ने से कई सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election: यूपी चुनाव का सबसे ताजा सर्वे, किस मुद्दे को सबसे बड़ा मानती है सूबे की जनता?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)