Income Tax Raids: आयकर विभाग ने देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी के ऑफिस पर की छापेमारी
Income Tax Raids In Delhi: आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी टैंक सेंट्रल फॉर पॉलिसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर वित्तीय अनियमितता और फंडिंग को लेकर की जा रही है.
Income Tax Raids: आयकर विभाग (Income Tax) ने एक मीडिया फाउंडेशन के अलावा दिल्ली (Delhi) में स्थित एक थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (Centre For Police Research) के दफ्तर और वैश्विक गैर-सरकारी संगठन ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ एक तलाशी अभियान चलाया. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, गैर-सरकारी संगठन (NGO) और धर्मार्थ संगठन क्षेत्र के तीन और संगठनों के खिलाफ औचक कार्रवाई की गई. इनकम टैक्स अधिकारियों ने एफसीआरए के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से संबंधित जांच के तहत खातों और वित्तीय लेनदेन की जांच की. सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग एफसीआरए के माध्यम से प्राप्त धन की रसीद के साथ-साथ इन संगठनों के बही-खातों की जांच कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले आज ही इनकम टैक्स ने सात राज्यों में छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने ये छापेमारी पॉलिटिकल फंडिंग (Political Funding) को लेकर की थी. इनकम टैक्स विभाग ने जिन यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में आज बड़े स्तर पर छापेमारी की कार्रवाई की. बता दें कि आयकर विभाग की ये छापेमारी गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ की जा रही है.
यूपी और राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी
बता दें कि आयकर विभाग ने आज यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, गोपाल राय कई एनजीओ चला रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी आयकर चोरी से जुड़े मामलों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा आयकर विभाग ने आज राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापे मारे. बता दें कि राजेंद्र यादव शिक्षा के क्षेत्र में कई कारोबार चलाते हैं और वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री भी बताए जाते हैं.
रायपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे
इसके अलावा आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की. इनकम टैक्स की एक टीम ने आज सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है. इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी भी शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम ने रायपुर में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की. रायपुर में 50 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी इस छापेमारी में लगे हुए हैं.
250 से ज्यादा की टीम छापेमारी में लगी
आयकर विभाग के 250 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी आज छापेमारी में शामिल हैं. वहीं, छापेमारी में आयकर विभाग के मदद करने के लिए पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को भी लगाया गया है. इनकम टैक्स के अधिकारी अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.