अभी तक की जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी पवन बंसल के बेटे की फार्मा कंपनी में टैक्स की धांधली को लेकर हुई है. करीब दस जगह इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से आज पूछताछ करेगी CBI
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात स्थानों पर छापे मारे गए. इनमें हिमाचल प्रदेश में सोलन, हरियाणा में पंचकूला, मुंबई और चंडीगढ़ शामिल हैं. थियोन फार्मास्यूटिकल्स पर आयकर विभाग का यह अभियान दोपहर करीब एक बजे शुरू हुआ और इस अभियान में आयकर विभाग के करीब 70 अधिकारी शामिल थे.
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से आज पूछताछ करेगी CBI
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से सीबीआई आज पूछताछ करेगी. उनसे ये पूछताछ पीटर और इंद्राणी मुखर्जी की कंपनी आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मामले में की जाएगी. अब तक की जांच के आधार पर सीबीआई ने पांच दर्जन सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है. इस जांच की आंच पी चिदंबरम तक भी पहुंच सकती है, क्योंकि विदेशी निवेश की अनुमति उनके कार्यकाल में ही दी गई थी.