Coronavirus in India: भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. नए मामलों के अलावा संक्रमण दर (Infection Rate) यानी पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) और एक्टिव केस (Active Case) में भी बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 15 दिनों में 40 हजार एक्टिव केस बढ़े हैं. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) भी 1.70% बढ़े हैं.
कोरोना के मामलों में पिछले 15 दिनो में आया तेज उछाल
- 31 मई को 2,338 नए केस रिपोर्ट हुए थे, जिसके बाद भारत में एक्टिव केस 17,883 हो गए थे और डेली पॉजिटिविटी रेट 64% थी.
- 10 मई को 7,584 नए मामले रिपोर्ट हुए, पॉजिटिविटी रेट 26% हो गया. वहीं एक्टिव केस की संख्या 36,267 हो गई.
- 16 जून को 12,213 नए मामले रिपोर्ट हुए, डेली पॉजिटिविटी रेट 35% हो गया और एक्टिव केस 58,215 पर पहुंच गए.
- पिछले 15 दिनों में बढ़ते मामलों के चलते 40 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो गए.
पिछले 24 घंटों का हाल
- पिछले 24 घंटों में 12,213 नए मामले सामने आए हैं, 7,624 मरीज संक्रमण से ठीक हुए. 11 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.
- इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ 32 लाख 57 हजार 730 हो गई है. जिसमें से 4,26,74,712 संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि 5,24,803 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.
इन राज्यों में ज्यादा आ रहे हैं केस
- देश कुछ राज्यों में केस काफी ज्यादा आ रहे हैं, वहीं एक्टिव केस भी काफी ज्यादा हैं.
- महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक तमिलनाडु में नए केस के साथ-साथ एक्टिव केस भी काफी ज्यादा हैं.
वैक्सीनेशन
- भारत में अब1,95,67,37,014 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिसमें से 4,01,46,387 प्रिकॉशन डोज हैं.
रिकवरी रेट
- देश में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 65% है.
यह भी पढ़ें:
Bulldozer Action in UP: यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक नहीं, SC ने यूपी सरकार से मांगा हलफनामा