नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘आप’ सरकार और केंद्र सरकार को कोरोना वायरस मरीजों के लिये बिस्तर और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जलान ने यह निर्देश जारी किया है.


अभी कुल 569 वेंटिलेटर हैं- कोर्ट से दिल्ली सरकार


दरअसल, इससे पहले दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि 9 जून तक शहर में कोविड-19 रोगियों के लिये 9,179 बिस्तर थे और इनमें से 4,914 बिस्तर भरे हुए हैं, जबकि शेष बिस्तर उपलब्ध हैं. दिल्ली सरकार ने पीठ से यह भी कहा कि कुल 569 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 315 का उपयोग किया जा रहा है, जबकि शेष उपलब्ध हैं.


Coronavirus: दिल्ली की स्थिति को लेकर कल केजरीवाल और उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे अमित शाह


पीठ ने 11 जून को जारी और शनिवार को उपलब्ध कराये गये अपने आदेश में कहा, ‘‘ स्थिति की गंभीरता पर विचार करते हुए, हमने प्रतिवादियों (केंद्र और दिल्ली सरकार) को कोविड-19 रोगियों के लिये बिस्तर की संख्या बढ़ाने और वेंटिलेटर की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि सभी जरूरतमंद संक्रमित रोगियों को ये सुविधाएं मिल सकें.’’


सभी अस्पताल बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में डेटा जारी करें- कोर्ट


कोर्ट ने यह भी कहा कि वह उम्मीद करती है कि दिल्ली में सभी अस्पताल बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में ‘रियल टाइम’ (वास्तविक समय का) डेटा जारी करेंगे, ताकि लोग समय रहते यह जान सकें कि कोविड-19 से संक्रमित होने पर उन्हें कहां जाना है. अधिवक्ता मृदुल चक्रवर्ती के मार्फत दायर कई वकीलों की एक संयुक्त याचिका का निस्तारण करते हुए अदालत ने यह आदेश जारी किया.


यह भी पढ़ें-

Coronavirus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- राज्य में टेस्टिंग बढ़ानी है तो नियम बदले ICMR

Coronavirus: देश में 110 दिन में आए थे एक लाख मरीज, अगले 25 दिन में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार