नई दिल्ली: दिल्ली में बीते चार दिनों से कोरोना लगातार 400 से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. 14 मार्च को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घन्टे में कोरोना के 407 नये मामले सामने आये हैं और कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6,43,696 पर पहुँच गया है. साथ ही कोरोना की संक्रमण दर 0.6 फीसदी हो गई है और रिकवरी दर घटकर 97.94 फीसदी पर पहुँच गई है.
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की दर 0.35 फीसदी हो गई है और कोरोना से मृत्यु दर 1.7 फीसदी है. कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी की बात करें तो 1 मार्च को जहां 200 से कम नये मामले सामने आ रहे तो वहीं महज़ 14 दिन में ये आंकड़ा 400 के पार पहुँच गया है.
1 मार्च से लेकर 14 मार्च तक दिल्ली में कोरोना के आंकड़े इस प्रकार हैं-
1 मार्च -
175 मामले, 1 मौत, संक्रमण दर : 0.44%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 489 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
2 मार्च -
217 मामले, एक भी मौत नही, संक्रमण दर : 0.33%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 544 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
3 मार्च -
240 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.35%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 513 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
4 मार्च -
261 मामले, 1 मौत, संक्रमण दर : 0.39%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 565 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
5 मार्च -
312 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.53%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 599 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
6 मार्च -
321 मामले, 1 मौत, संक्रमण दर : 0.60%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 573 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
7 मार्च -
286 मामले, 2 मौत, संक्रमण दर : 0.31%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 574 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
8 मार्च -
239 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.50%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 539 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
9 मार्च -
320 मामले, 4 मौत, संक्रमण दर : 0.48%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 536 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
10 मार्च -
370 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.52%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 544 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
11 मार्च -
409 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.59%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 579 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.
12 मार्च -
431 मामले, 2 मौत, संक्रमण दर : 0.60%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 564 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती हैं.
13 मार्च -
419 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.56%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 582 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती हैं.
14 मार्च -
407 मामले, 2 मौत, संक्रमण दर : 0.60%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 582 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती हैं
7 दिन में बढ़े 500 से ज़्यादा एक्टिव केस-
बीते 1 हफ्ते में एक्टिव केस के आंकड़े बताते हैं कि 500 से ज़्यादा एक्टिव मरीज़ कोरोना के बढ़ गये हैं. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 8 मार्च को कुल एक्टिव कोरोना मरीज़ो की संख्या 1730 थी, 9 मार्च को 1812 थी, 10 मार्च को 1900, 12 मार्च को 2093, 13 मार्च को 2207, और 14 मार्च को एक्टिव मरीज़ो की संख्या बढ़कर 2262 हो गयी है. पिछले एक हफ़्ते के आंकड़ों का आंकलन करें तो दिल्ली में महज़ 7 दिन में एक्टिव केस में 532 कोरोना मरीज़ों की बढ़त हुई है.
1 मार्च से लेकर 14 मार्च तक रिकवरी दर के आंकड़े-
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में धीमी गिरावट भी दर्ज हो रही है. सिर्फ मार्च के महीने में रिकवरी रेट में 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
- 1 मार्च- 98.07 फीसदी
- 2 मार्च- 98.05 फीसदी
- 3 मार्च- 98.04 फीसदी
- 4 मार्च- 98.02 फीसदी
- 5 मार्च- 98.01 फीसदी
- 6 मार्च- 98.01 फीसदी
- 7 मार्च- 98.01 फीसदी
- 8 मार्च- 98.02 फीसदी
- 9 मार्च- 98.01 फीसदी
- 10 मार्च- 98 फीसदी
- 11 मार्च- 97.98 फीसदी
- 12 मार्च- 97.97 फीसदी
- 13 मार्च- 97.95 फीसदी
- 14 मार्च- 97.94 फीसदी
दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अबतक कुल 6,43,696 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,30,493 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10941 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 1,32,96,093 लोगों का अबतक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
स्तिथि पर नज़र बनाये हुए हैं- अरविंद केजरीवाल
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दिल्ली में थोड़े मामले बढ़े हैं. पहले सौ से सवा सौ के बीच मामले आ रहे थे, अभी पिछ्ले कुछ दिनों से 400 से सवा चार सौ मामले दर्ज हो रहे हैं. मैं स्तिथि पर नज़र रखे हुए हूँ हालांकि अभी घबराने की बात नही है. मौत के मामले अभी भी कंट्रोल में हैं. मैं लोगों से अपील करूँगा कि जो लोग भी योग्य हैं वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं क्योंकि कोरोना का समाधान वैक्सीन ही है. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा लेंगे तो कोरोना नही होगा. दिल्ली में सख्ती बढ़ाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा था कि अगर सख्ती की ज़रुरत पड़ी तो तमाम कदम उठाए जाएंगे. जब जब ज़रूरत थी, दिल्ली सरकार ने कोई कोताही नही बरती थी, फिलहाल सरकार कड़ी नज़र बनाए हुए है, और ज़रूरत पड़ने पर सभी कदम उठाए जाएंगे.