IND Vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल सका, जिसका नतीजा कम स्कोर के लक्ष्य में दिखाई दिया और टीम को हार का सामना करना पड़ा.


पूरी टीम इंडिया महज 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्द्धशतकीय पारी खेलीं. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. 


'आईपीएल फैंस को इस पारी की कीमत समझ नहीं आएगी'


केएल राहुल की पारी को लेकर एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''यह सबसे कठिन परिस्थितियों में केएल राहुल की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों में से एक है. नोट- आईपीएल फैंस को इस पारी की कीमत समझ नहीं आएगी.''






एक यूजर ने केएल राहुल के लिए 'क्राइसिस मैन' लिखा. प्रांतिक नाम के यूजर ने लिखा, ''विश्व कप फाइनल में एक महत्वपूर्ण पारी खेलता एक भारतीय विकेट कीपर. हमने यह पहले भी देखा है.'' एक यूजर ने लिखा, ''अच्छा लड़े राहुल! उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक.''


केएल राहुल को लेकर आईं ये प्रतिक्रियाएं भी


सुमित अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा, ''कई लोगों की ओर से नफरत किए जाने से लेकर दिल जीतने तक केएल राहुल ने एक लंबा सफर तय किया है!'' एक यूजर ने लिखा, ''दबाव के दौरान अमूल्य पारी.'' एक यूजर ने लिखा, ''बढ़िया खेले केएल राहुल, फाइटिंग स्कोर तो बन गया.''


कुनाल यादव नाम के यूजर ने लिखा, ''बेशर्म लोग केएल राहुल को उनकी पारी के लिए ट्रोल कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर वह जल्दी आउट हो जाते तो भारत के लिए 200 रन का आंकड़ा पार करना मुश्किल होता.'' केएल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए थे.






विराट कोहली को लेकर कुछ इस तरह आए रिएक्शंस


बता दें कि विराट कोहली ने 63 गेंदें खेलकर 54 रन बनाएं. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया. गेंद उनके बल्ले पर इंसाइड एज लेकर स्टंप से टकरा गई. एक महत्वपूर्ण मुकाबले में कोहली के इस तरह आउट होने पर उनकी पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिएक्शन में वह काफी निराश नजर आ रही हैं. 






वहीं, कोहली की पारी पर यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं. उनके आउट होने पर कई यूजर्स ने पोस्ट किया, ''पैट कमिंस ने जो कहा वो किया कि एक बड़ी भीड़ को चुप होते हुए सुनने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ भी नहीं है.'' एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''1.4 बिलियन लोगों का हार्ट ब्रेकिंग मूमेंट.''


एक यूजर ने लिखा, ''उन्होंने (विराट कोहली) अच्छा खेला! जब टीम दबाव में थी तब केएल राहुल के साथ अच्छी साझेदारी की. आइए इसकी सराहना करें.''


यह भी पढ़ें- IND Vs AUS Final: सही निकला रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के आउट होने का प्रेडिक्शन... सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार