PM Modi On World Cup: ‘140 करोड़ भारतीय जय कार कर रहे हैं…’, महा मुकाबले से पहले PM मोदी ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
ICC World Cup 2023 Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होने वाले भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले PM मोदी ने भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है.
ICC Cricket World Cup 2023 Final: गुजरात की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा है कि 140 करोड़ भारतीय टीम इंडिया की जय जय कार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने लिखा है, "टीम इंडिया को शुभकामनाएं, 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आप अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें."
All the best Team India!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
140 crore Indians are cheering for you.
May you shine bright, play well and uphold the spirit of sportsmanship. https://t.co/NfQDT5ygxk
पीएम मोदी भी रहेंगे स्टेडियम में मौजूद
भारत की मेजबानी में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस भी शामिल होंगे. जबकि आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा 100 से अधिक वीआईपी अतिथि इस महा मुकाबले को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिरकत करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी से पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दी है.
टीम इंडिया ने किया है शानदार प्रदर्शन
इस बार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है इसलिए भारत में विश्व कप आने की उम्मीद देशवासियों को है. अहमदाबाद में एक दिन पहले से ही क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही है जब पूरे देश से विभिन्न जरिए से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.
भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद के इस ग्राउंड में कुल 19 मैच खेला है जिसमें टीम इंडिया को 11 बार जीत मिली जबकि आठ बार हार का मुंह देखना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं और इनमें उसे 4 में जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इस मैदान में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले भी हराया है
अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन बार मैच हुआ है. अक्टूबर 1984 में पहली बार यहां दोनों टीमें टकराई थीं जिसमें आस्ट्रेलिया ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि महज दो साल बाद ही 1986 में दोनों टीमें फिर आमने-सामने थे जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 52 रनों से हराकर हार का बदला लिया था. इस मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मैच मार्च 2011 में हुआ. तब भी भारतीय टीम पांच विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी. अब चौथा मुकाबला होने जा रहा है.
इसी स्टेडियम में हुई थी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी. 10 टीमों का यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था और फाइनल मैच इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच भी यही हो रहा है.
वर्ल्ड कप में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ली हैं. आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं.
आपको बता दें कि विश्व कप मैच की शुरुआत 1975 में हुई थी और 2023 में इस टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है.